अब फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप, 'रुद्रा: द अवतार' का पोस्टर जारी
लू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव जल्द ही राजनीतिक मंच के साथ सिल्वर स्क्रीन पर भी नजर आएंगे. उन्होंने अपनी फिल्म 'रुद्रा: द अवतार' का पोस्टर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा कि फिल्म जल्द ही रिलीज होगी.
पटना: अपन अलहदे अंदाज और बयानबाजी की वजह से चर्चा में रहने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव जल्द ही राजनीतिक मंच के साथ सिल्वर स्क्रीन पर भी नजर आएंगे. उन्होंने अपनी फिल्म 'रुद्रा: द अवतार' का पोस्टर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा कि फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. पोस्टर के बैकग्राउंड में तेजप्रताप की तस्वीरें नजर आ रही है. एक में वह चश्मा पहने ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी में वह रोमानी अंदाज में दिख रहे हैं. फिलहाल फिल्म के बारे में खास जानकारी नहीं है.
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 27, 2018
नीतीश सरकार में मंत्री रह चुके तेजप्रताप यादव ने हाल ही में ऐश्वर्या राय से शादी रचाई है. वह कभी शिवभक्त के रूप में तो कई श्रीकृष्ण अवतार में नजर आकर सुर्खियां बटोरते रहे हैं. उनके राजनीतिक ट्वीट में भी इसकी छाप देखी जा सकती है. पिछले दिनों जब यह खबर आई की तेजप्रताप छोटे भाई के बढ़ते राजनीतिक वर्चस्व से नाराज हैं तो तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा, ''मेरा सोचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊं. अब कुछेक "चुग्लों" को कष्ट है कि कहीं मैं किंग मेकर न कहलाऊं.. .. राधे राधे..''
नववर्ष आगमन के शुभ अवसर पर पटना के कई मंदिरों में पूजा अर्चना किया। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी नववर्ष में धन-धान्य से पूर्ण रहें, निरोगी रहें. हमेशा खुश एवं मुस्कुराते रह कर हमेशा की तरह दूसरों की मुस्कुराहट की वजह बने रहें... pic.twitter.com/hQiSNQEyPL
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 1, 2018
वर्ण व्यवस्था ने भारतीय मानसिकता में काम को छोटा या बड़ा बना दिया है। जिस कर्म से सहायता, सहयोग या सृजन हो वह काम छोटा कैसे? pic.twitter.com/z7uTwaOEw3
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 25, 2018
हाथों में अपने गीता और दिल मे कुरान रखेंगे, प्यार बढ़ाएं आपस में हम ऐसा धर्म-ईमान रखेंगे, शंख बजाएं हम और अमन की अजान रखेंगे, आओ दोस्तों हम मस्जिद और मन्दिर भी रखेंगे, पर सबसे पहले अपना हिंदुस्तान रखेंगे।। pic.twitter.com/WNfZHpFc33
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 30, 2018
आज नालंदा स्थित मघड़ा में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का उद्धाटन किया तत्पश्चात वहां उमड़े अथाह जनसैलाब को सम्बोधित किया।
बहुत-बहुत धन्यवाद नालंदा की जनता को जिन्होंने अपार स्नेह और आशीर्वाद दिया। आप सभी का ये अथाह समर्थन और प्यार हमें हर कदम एक नया उर्जा प्रदान करता है। जय बिहार।। pic.twitter.com/R46V4snops — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 9, 2018
सार्वजनिक मंच पर भी वह कभी शंख तो कभी बांसुरी बजाते नजर आ आते हैं. उनकी 'भक्ति' का एक और उदाहरण देखने को पिछले दिनों मिला, जब उन्होंने सरकारी जमीन पर मंदिर का निर्माण करा दिया.
सरकारी जमीन पर लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने करवाया मंदिर का निर्माण, नीतीश सरकार ने साधी चुप्पी