एनडीए की रैली पर तेजस्वी का तंज, कहा- बिहार ने प्रधानमंत्री को ठेंगा दिखाया
तेजस्वी यादव ने एनडीए की संकल्प रैली पर पर तंज करते हुए लिखा कि महीनों की तैयारी और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने के बाद भी ऐतिहासिक गांधी मैदान के एक चौथाई हिस्से को नहीं भर सके.
पटना: आज बिहार एनडीए के तमाम दिग्गजों ने पटना के गांधी मैदान से लोकसभा के चुनावी समर का शंखनाद कर दिया. पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और रामविलास पासवान एक मंच पर नजर आए. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेड़ी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए की इस संकल्प रैली पर निशान साधा. तेजस्वी ने कहा कि बिहार ने प्रधानमंत्री को ठेंगा दिखाया है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बिहार ने प्रधानमंत्री को ठेंगा दिखाया. महीनों की तैयारी और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने के बाद भी ऐतिहासिक गांधी मैदान के एक चौथाई हिस्से को नहीं भर सके. करोड़ों का दावा करने स्वयं घोषित बयानवीर धुरंधर अब हज़ारों की भीड़ पर शर्मायेंगे या बेशर्मी से इतरायेंगे. #BiharRejectsModi"
बिहार ने प्रधानमंत्री को ठेंगा दिखाया।महीनों की तैयारी और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने के बाद भी ऐतिहासिक गांधी मैदान के एक चौथाई हिस्से को नहीं भर सके।
करोड़ों का दावा करने स्वयं घोषित बयानवीर धुरंधर अब हज़ारों की भीड़ पर शर्मायेंगे या बेशर्मी से इतरायेंगे। #BiharRejectsModi — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 3, 2019
अपने एक दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, "पीएम मोदी ने स्पेशल स्टेट्स, विशेष पैकेज, सृजन घोटाला, बेरोजगारी, स्मार्ट शहर, कृषि संकट, भ्रष्टाचार, नौकरियां, काले धन और अपने पहले के वादों पर बात नहीं की. वोट हासिल करने के लिए पीएम अपनी संकीर्ण सोच वाली राजनीति में सेना को खींचने की असफल कोशिश कर रहे हैं."
PM Modi didn’t speak on Special Status, Special Package, Srijan Scam, Unemployment, Smart Cities, Agrarian Crisis, Corruption, Jobs, Black Money and his earlier promises. PM is unsuccessfully trying to pull Army in his narrow-minded politics to garner votes. #BiharRejectsModi
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 3, 2019
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के सर्वेसर्वा लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बिहार की महान न्यायप्रिय धरा ने औक़ात दिखा दी. योजना फ़ेल होने की बौखलाहट में आदमी कुछ भी झूठ बक सकता है. जुमले फेंक सकता है. बिहार में संभावित हार की घबहराहट से आत्मविश्वास इतना हिला हुआ है कि अब हिंदी भी स्पीच टेलीप्रॉम्प्टर में देखकर बोलना पड़ रही है. #BiharRejectsModi"
Dear friends! While in jail, My Twitter handle shall be operated by my office in consultation with family. I shall speak my mind through visitors. The fight to preserve the Constitution & protect the rights of vulnerable groups shall go on.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 25, 2017
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली में हिस्सा लिया और विरोधियों पर जमकर बरसे. इस संकल्प रैली में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 साल बाद पीएम मोदी के साथ चुनावी मंच पर नज़र आए.
सरहद मांगे खून, वीरों को ना भूल ! व्यक्ति विशेष में देखिए - विंग कमांडर अभिनंदन