चारा घोटाले के मामले में CBI की विशेष अदालत में पेश हुए लालू यादव, दिए 35 सवालों के जवाब
लालू यादव रांची की जेल में हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों की वजह से आरआईएमएस (RIMS) अस्पताल के पेइंग वार्ड में अपनी सजा काट रहे हैं. झारखंड में नई सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है, जब लालू यादव बाहर निकले हैं.
रांची: बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले के मामले में लालू प्रसाद यादव गुरुवार को झारखंड की राजधानी रांची की विशेष अदालत में बयान दर्ज कराने पहुंचे. इस दौरान कोर्ट ने लालू से 35 सवाल किए, जिसका लालू यादव ने तकरीबन 2 घंटों तक जवाब दिया. लालू यादव के वकील प्रभात कुमार समेत पार्टी के भी कई कार्यकर्ता सुबह से ही कोर्ट परिसर में मौजूद थे.
डोरंडा कोषागार से 90 के दशक में 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव समेत कुल 111 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें से अभी तक 108 लोगों के बयान CBI की विशेष अदालत में दर्ज हो चुके थे. अब लालू यादव को भी शामिल कर लें, तो अब तक कुल 109 लोगों के बयान कोर्ट में दर्ज हो चुके हैं.
एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव से जो सवाल किए गए वो कुछ इस तरह से हैं:-
जैसे-
1- क्या आपको पता है कि इस केस में आपके खिलाफ किस तरह के साक्ष्य पेश किए गए हैं ?
2- ऐसा पाया गया है कि सन् 1990 से 1997 तक आप बिहार के मुख्यमंत्री और बिहार सरकार के वित्त मंत्री थे क्या ये बात सच है ?
3- ऐसा सामने आया है कि AHD के दोषी से आप कैश और अन्य सुविधाएं खुद लेते थे या डीके राणा, श्याम बिहारी सिन्हा के जरिये लेते थे. इस बारे में आपको क्या कहना है ?
4- क्या आप अपने बचाव में कुछ कहना चाहते हैं ?
5- क्या आप अपने पक्ष में कोई साक्ष्य रखना चाहते हैं ?
इसी तरह के 30 और सवालों से लालू यादव का सामना हुए. इस दौरान लालू यादव और उनके वकीलों की टीम ने सभी सवालों के जवाब दिए. लालू यादव रांची की जेल में हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों की वजह से आरआईएमएस (RIMS) अस्पताल के पेइंग वार्ड में अपनी सजा काट रहे हैं. झारखंड में नई सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है, जब लालू यादव बाहर निकले हैं. इससे पहले लालू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही अस्पताल से कोर्ट की कार्रवाई में हिस्सा लेते थे. हालांकि लालू ने मीडिया से कोई बात नहीं की.
'किसी की शादी नहीं रुक रही..अर्थव्यवस्था अच्छे से चल रही' - महंगाई पर बोले BJP सांसद