पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले में आज झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत दे दी. इसपर आरजेडी नेताओं ने लड्डू बांटे. हालांकि उन्हें दुमका और चाईबासा मामले में जमानत नहीं मिली है इसलिए लालू को फिलहाल जेल में ही रहना होगा. कोर्ट ने देवघर कोषागार से अवैध राशि निकालने के मामले में सजायाफ्ता लालू को आधी सजा काटने पर पचास पचास हजार रुपये के दो मुचलके पर जमानत दी है.


पिता की जमानत पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही. अपने फेसबुक पोस्ट पर तेजप्रताप ने लिखा, ''सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही! आप सबों के प्रेम और दुआओं का नतीजा है कि आज आपके नेता माननीय लालू यादवजी को राँची उच्च न्यायालय से न्याय मिल गया है, पिताजी की जमानत याचिका मंजूर हो गयी है.''


पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने आरजेडी सुप्रीमो की जमानत पर कहा कि लालू यादव गरीबों के मसीहा और आवाज हैं. आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू यादव की जमानत पर खुशी हुई है. लालू यादव एक विचार हैं और इस विचार को मानने वाले देश में करोड़ों लोग हैं. हर लोगों के चेहरे पर खुशी है कि उन्हें देवघर कोषागार मामले में बेल मिला है. उम्मीद है कि इसी आधार पर उन्हें दूसरे मामलों में भी बेल मिलेगा. अगर ऐसा होता है तो ये पार्टी के लिए संजीवनी की तरह काम करेगा. आरजेडी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव सामाजिक लड़ाई को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. लालू यादव के आने से निश्चित तौर पर पार्टी मजबूत होगी.


वहीं जेडीयू ने इस पर बेहद ही सधे हुए अंदाज में प्रतिकिया दी. जेडीयू नेता और नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कोर्ट उचित और अनुचित देखकर न्याय करता है. ना हम चाहते हैं कि कोई जेल में पड़ा रहे ना हमारी इच्छा है कि कोई बाहर आ जाये. ये न्यायालय की निर्णय है. कोर्ट ने जो भी फैसला लिया है हम उसका स्वागत करते हैं. उधर कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि कोर्ट ने अपना काम किया है. ये अच्छी बात है. लालू आरजेडी के नेता हैं. वे बहुत ही अनुभवी और संघर्षशील नेता रहे हैं.


इसके साथ ही बीजेपी ने कहा कि लालू यादव पर और भी केस हैं. बेल मिला है तो हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन अभी वो जेल से बाहर नहीं आएंगे. उनके परिवार को लगता है कि वो जेल से निकल जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं है. बल्कि उनके परिवार से बहुत से लोग जेल जाने वाले हैं. इसके अलावा बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि ये कानूनी प्रक्रिया है. कानूनी प्रक्रिया में न्यायालय ने जो निर्णय लिया है उसका निश्चय रूप से हम स्वागत करते हैं लेकिन लालू भ्रष्टाचार के कई मामलों में लिप्त हैं. भ्रष्टाचार में उनका पूरा परिवार लिप्त है.