पटना: चारा घोटाले में सजायाफ्ता आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव इन दिनों रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. 30 अगस्त को सरेंडर करने के बाद कोर्ट ने उन्हें रिम्स में इलाज कराने की इजाजत दे दी थी लेकिन अब लालू यादव ने शिकायत की है. दरअसल आरजेडी अध्यक्ष कुत्तों के भौंकने से परेशान हैं. उनका कहना है कि शाम होते ही यहां आवारा कुत्ते जमा होकर शोर मचाते हैं. जैसे ही सोने का वक्त होता है तो ये सब मिलकर ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करना शुरू कर देते हैं. इस वजह से उन्हें नींद नहीं आती है. अब लालू यादव गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें कहीं और भेजा जाए.


रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज करा रहे लालू की शिकायत है कि कुत्तों के भौंकने की वजह से रात में उनकी नींद बार-बार टूट जाती है. इसके साथ ही यहां फैली गन्दगी और जल जमाव से लालू यादव को चिंता है कि कहीं उन्हें डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी ना हो जाए. इसके चलते उन्होंने मांग की है कि उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाए, जो नया बना है.


इस खबर के मीडिया में आने के बाद जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को तंज कसते हुए ट्वीट किया, "अब देखिए. अभी तक तो अदालत से ही बाहर रहने का गुहार लगा रहे थ़े, अब 'कुत्ता' और 'मच्छर' से भी डर लगने लगा. महोदय, आपके राज में बिहार की जनता भी बहुत डरी हुई थी. कहावत है न 'बोए पेड़ बबूल का तो आम कहां से होए."