नई दिल्ली: बिहार में आस्था का महापर्व छठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती आस पास के नदी या तालाबों पर जुटे. इस बार राबड़ी देवी छठ नहीं मना रही हैं लेकिन लालू यादव ने छठ की शुभकामनाएं जरूर दी हैं. लालू ने कहा कि मुझे लोक गीतों का सुनना अच्छा लगता है और इनका अपना विशिष्ट स्थान है. छठ की परंपरा और उसके महत्व को बताने वाली अनेक लोक कथाएं प्रचलित है. बड़े तेज प्रताप यादव की तलाक की अर्जी और तबीयत की वजह से राबड़ी छठ नहीं मना रही हैं.
लालू यादव ने अपने ट्विटर पर लिखा, ''विश्व के सबसे बड़े पूर्ण रूप से इको-फ्रेंडली, समतावादी एवं समाजवादी सोच के प्रतीक लोक आस्था के महापर्व #छठपूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ.'' उन्होंने आगे कहा, ''अपने आप में यह पर्व विशिष्ट है. इसमें किसी पंडित या पुरोहित की आवश्यकता नहीं होती. छठ मे इस्तेमाल होने वाली सभी वस्तुएं और सामग्री नेचुरल होती है.''
आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि इस पर्व में आधुनिकता का भौंडा प्रदर्शन नहीं होता. उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ''छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री हर आय वर्ग के अप्रोच में होती है और यही इसकी विशेषता है. इसमें किसी प्रकार की आधुनिकता का भौंडा प्रदर्शन नहीं होता. नदियों और तालाबों में अर्घ्य के बाद जो भी चीजें डाली जाती हैं, वह धीरे-धीरे पानी में गल जाती है और इससे कोई नुकसान नहीं होता.''
इस महापर्व में गाए जाने वाले लोकगीतों का भी लालू यादव ने जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''छठ पूजा पर गाए जाने वाले लोकगीतों में स्त्री व्यक्तित्व की प्रधानता, समानता, सामाजिक समरसता, प्रकृति संरक्षण और जैव विविधता के कई संदेश हैं. मुझे लोक गीतों का सुनना अच्छा लगता है और इनका अपना विशिष्ट स्थान है. छठ की परंपरा और उसके महत्व को बताने वाली अनेक लोक कथाएं प्रचलित है.''
अपने शुभचिंतकों ने लालू यादव ने लिखा, ''असंख्यक लोगों ने बधाई देते हुए कई बार कहा कि हमारी वजह से इस पर्व को राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली. ऐसे शुभचिंतकों को मैं इतना कहना चाहता हूँ कि जो कुछ है वो सब आपकी बदौलत है. छठ मैया आपकी मनोकामना पूर्ण कर आपके जीवन में सुख,शांति, समृद्धि, प्रेम और बरकत दें.''
बता दें कि चारा घोटाले के अलग-अलग मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव रांची के बिसरा मुंडा जेल में बंद हैं. फिलहाल मेडिकल ग्राउंड पर वो रांची के रिम्स में इलाज करवा रहे है. लालू यादव का ट्विटर हैंडल उनका परिवार संभालता है. इसके जरिए लालू यादव अपने विचार रखते हैं.