पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव कथित तौर पर सरकारी जमीन पर मंदिर बनवा कर विवादों में आ गए हैं. मंदिर भवन निर्माण विभाग की जमीन पर बनवाया गया है. दरअसल, महागठबंधन की सरकार के दौरान बतौर स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को पटना के 3, देशरत्न मार्ग का सरकारी बंगला आवंटित हुआ था. तेजप्रताप सरकारी बंगले में कम ही रहते थे लेकिन तेजप्रताप इस बंगले का इस्तेमाल अपने छात्र संगठन DSS की मीटिंग्स लेने के लिए करते थे.


लेकिन उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये थी कि तेजप्रताप बंगले में आने जाने के लिए मेन गेट का इस्तेमाल करने की बजाय बंगले के पीछे एक नया गेट बनाकर पतली सी सड़क का इस्तेमाल करते थे. स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए ही तेजप्रताप यादव ने पीछे की इस सड़क पर चारदीवारी बनवाना शुरू कर दिया था लेकिन तभी बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई.


हालांकि तेजप्रताप यादव को इससे फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने इस सरकारी बंगले को अपने पास ही रखा और बंगले के पीछे की इस सरकारी जमीन पर गैरकानूनी ढंग से निर्माण कार्य जारी रखा. सूबे में एनडीए की सरकार है लेकिन तेजप्रताप यादव बिना रोक-टोक सरकारी सड़क पर कब्जा करके मंदिर बनवाते रहे और आज ये मंदिर बनकर तैयार है और इसके सुंदरीकरण का काम लगातार जारी है. मंदिर में दो-दो एसी लगा है. मंदिर में गार्ड तैनात किए हैं ताकि तेजप्रताप के अलावा कोई दूसरा इस मंदिर में न आ सके. मंदिर के अंदर मंदिर निर्माण का शिलान्यास पट लगा हुआ था. जिसपर तेजप्रताप, तेजस्वी और राबड़ी देवी का नाम लिखा हुआ था, इसे फिलहाल रंग दिया गया है.



तेजप्रताप के अवैध निर्माण पर बिहार सरकार दिलचस्प ढ़ंग से चुप्पी साधे हुई है, शायद मंदिर का मसला है इसलिए चुप्पी है. बिहार सरकार में पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने तेजप्रताप यादव के इस तरह से सरकारी ज़मीन पर मंदिर निर्माण को गैरकानूनी तो बताया लेकिन कार्रवाई की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग पर डाल दी.


बीजेपी के बैनर तले बिहारी बाबू का कार्यक्रम, लगे लालू-राबड़ी जिंदाबाद के नारे


एबीपी न्यूज़ ने जब बिहार के भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हज़ारी से सरकार का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि हमें इसकी जानकारी नहीं है. आपके द्वारा बताया जा रहा है तो हम कमेटी बनाकर जल्द ही जांच करवाएंगे.


वहीं लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का कहना है कि जहां पर मंदिर निर्माण कराया जा रहा है वहां मंदिर पहले सी ही मौजूद था और तेजप्रताप ने मंदिर का सुंदरीकरण का काम कराया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर ये गैरकानूनी है तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?


बिहार की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें