पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत में अर्जी दाखिल कर अपनी पत्नी ऐश्वर्य राय से तलाक की गुहार लगाई है. तेजप्रताप और ऐश्वर्य की शादी लगभग छह महीने पहले हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, तेजप्रताप ने कुछ दिन पहले तलाक के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की थी. लेकिन तकनीकी वजहों से वह अर्जी स्वीकार नहीं की गई थी. इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने नई अर्जी दाखिल की. अदालत की संबंधित इकाई (फाइलिंग सेक्शन) ने जरूरी कार्रवाई के लिए इसे आगे बढ़ा दिया है.


बहरहाल, लालू यादव के परिवार का कोई सदस्य इस पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सका. बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी तेजप्रताप की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर जमे दिखे. तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्य और उनके पिता चंद्रिका राय शाम में राबड़ी के आवास पर आए, लेकिन उन्होंने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. बाद में मीसा भारती भी वहां गईं.


पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव चारा घोटाला के मामलों में दोषी करार दिए जाने की वजह से रांची की जेल में बंद हैं. तेजप्रताप और ऐश्वर्य की शादी बीते मई महीने में काफी भव्य तरीके से हुई थी. इस शादी में हर पार्टी के नेता और कई गणमान्य लोग शरीक हुए थे.


ऐश्वर्य के पिता चंद्रिका राय बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं और अभी आरजेडी के विधायक हैं. चंद्रिका के पिता यानी ऐश्वर्य के दादा दारोगा राय 1960 के दशक में राज्य के मुख्यमंत्री थे.


तेजप्रताप बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार, जिसमें आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस शामिल थे, में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. वह वैशाली जिले के महुआ से विधायक हैं. गौरतलब है कि लालू यादव के राजनीतिक तौर पर सक्रिय नहीं होने की वजह से तेजस्वी यादव ही आरजेडी की अगुवाई कर रहे हैं.