पटना: चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव ने पटना से झारखंड जाने के दौरान फ्लाइट में एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. 2019 में विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा, इसका जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा कि ये हमलोग तय कर लेंगे. वहीं राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होने पर लालू यादव ने कोई साफ जवाब नहीं दिया. बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट ने लालू यादव की जमानत को और बढ़ाने से इनकार करते हुए 30 अगस्त तक सरेंडर करने को कहा था. इसके चलते लालू आज पटना से झारखंड के लिए रवाना हो गए.


वहीं झारखंड रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि बहुत जगह इलाज कराया लेकिन पूरी तरह से निरोग नहीं हुए. लालू यादव ने कहा, ''न्यायालय का आदेश है जब भी बीमार पड़ेंगे विचार किया जाएगा. अस्पताल में आराम करने का मुझे शौक नहीं है. न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. आज नहीं तो कल न्याय मिलना है. अभी रांची जा रहे हैं.''


इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''हमारा देश तानाशाही की तरफ अग्रसर हो गया है. पांच विद्वानों को कल छापा मारकर गिरफ्तार किया गया है. मोदी जी डर गये हैं कि उनकी हत्या हो जाएगी. प्रधानमंत्री बोले कि मेरी हत्या हो जाएगी ये देश को अच्छा नहीं लगा. कब किस नेता को क्या होगा, कब गिरफ्तारी होगी ये रास्ता प्रसस्त हो गया है.''


लालू यादव ने कहा कि राबड़ी देवी और उनके बच्चों पर जितने भी केस हैं वे सब बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि हमलोगों को घेरकर रखने की साजिश है ताकि चुनाव पार हो जाए. वहीं नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कोई ऐसा दिन नहीं है जब हत्या और बलात्कार की घटना न हो. कोई ऐसा दिन नहीं है जहां विरोध नहीं हो रहा हो. राज्य में पूरी तरह से अराजकता का माहौल है. रोम जल रहा था, नीरो बंशी बजा रहा था, नीतीश कुमार की हालत इसी तरह की है.