बिहार: तेजस्वी यादव ने जारी किए दो वीडियो, कोरोना के लिए अमीरों को ठहराया दोषी
लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर दो वीडियो जारी किए हैं.वीडियो में वह कोरोना के लिए अमीरों को दोषी ठहरा रहे हैं.
पटना: कोरोना महामारी पर अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के जरिए दे रहे तेजस्वी यादव ने पहली बार तड़के सुबह दो बजे वीडियो पोस्ट किया. लंबे समय से बीजेपी और जेडीयू तेजस्वी पर गायब रहने का आरोप लगा रही थी. आखिरकार तेजस्वी यादव सामने आए और ट्विटर पर दो वीडियो जारी कर सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने 20 सेकंड और 16 सेकंड के दो वीडियो जारी किए हैं जिसमें वह कोरोना महामारी फैलाने का ठीकरा अमीरों के माथे फोड़ रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने दो वीडियो में हाथ जोड़कर सरकारों से विनती करते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी ने कहा है कि अगर सरकार सोचती हैं कि गरीबों के खाते में महज 500 रुपये डालकर या उन्हें मुट्ठी भर दाल चावल का लालच देकर बहला लेगी तो यह गलत है. मैं सरकारों से प्रार्थना कर रहा हूं कि कोरोना से कोई मरे ना मरे लेकिन करोड़ों गरीब लोग घर में भूखे मर जाएंगे.
यह बीमारी लेकर आए हवाई जहाज़ वाले और भुगते पैदल चलने वाले, कोरोना लेकर आए पासपोर्ट वाले और क़ीमत अदा करे BPL राशनकार्ड वाले। अमीरों की शानो-शौक़त और बीमारी का हर्ज़ाना बेचारे करोड़ों ग़रीब लोग भुगत रहे है। ग़रीबों की मदद के लिए क्यों नहीं वो अब आगे आ रहे है? pic.twitter.com/q04iz1ZTrz
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 14, 2020
इसलिए सरकार को गरीबों के घरों में राशन भिजवाना चाहिए. तेजस्वी के वीडियो संदेश के बाद यह तय माना जा रहा है कि इस मामले पर आगे सियासत तेज होगी. वहीं दूसरी तरफ लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव अपने पिता की याद में डूबे हुए नजर आते हैं. तेज प्रताप यादव ने भी दो वीडियो जारी किए. वैसे तो लालू के बड़े लाल तेज प्रताप कृष्ण भक्ति के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनकी आस्था पिता भक्ति में भी बहुत ज्यादा है.
सरकारें सोचतीं है कि वो ग़रीबों के खाते में महज़ 500₹ डालकर और उन्हें मुट्ठीभर दाल-चावल का लालच देकर बहला लेंगी। मैं सरकारों से प्रार्थना कर रहा हूँ कि कोरोना से कोई मरे ना मरे लेकिन करोड़ों ग़रीब लोगों को घर भेज, महीनों के राशन का इंतज़ाम करे अन्यथा वो भूख से ज़रूर मर जाएँगे। pic.twitter.com/ma1XzNLz7Q
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 14, 2020
उन्होंने यह वीडियो ऐसे समय में डाला है जब पूरी दुनिया में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है भारत भी इससे अछूता नहीं और बिहार के प्रवासी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
पापा आपकी जरूरत हमें हैं और पूरे बिहार को है Miss u Papa???????????????????????? pic.twitter.com/sdiOFFsxX9
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 15, 2020
ये भी पढ़़ें-
15 अप्रैल से 3 मई तक बुक 39 लाख टिकट रद्द करेगा रेलवे, लॉकडाउन बढ़ने के चलते हुए फैसला
जानें- क्या है WhatsApp Business, क्या है फायदा और कैसे करता है काम?