नई दिल्ली: बिहार के अररिया जिसा के एक गांव रानीगंज से बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, बुधवार की सुबह करीब दो से तीन बजे भैंस चराने गए किसान की जमींदारों ने लाठी, फरसा से पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में एक और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. इतना ही नहीं किसानों को पीटने के बाद जमींदारों ने उनकी भैंस को पकड़कर अपने दरवाजे पर बांध लिया.



पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया


बाद में सूचना मिलने पर रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शरीर को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. इस के बाद पुलिस ने भैंस को जमींदारों के घर कब्जे से मुक्त भी कराया. जानकारी अनुसार बिशनपुर पंचायत के वार्ड 10 निवासी सदानंद पासवान, योगनानंद मेहता और विनोद मेहता अपनी भैंस को लेकर चराने के लिये गांव के ही सीताराम मेहता, बिंदी मेहता के खेत मे गया था, इसी दौरान अचानक खेत मालिक लाठी डंडे लेकर तीनो को मारने लगा.



 एक किसान की मौके पर मौत, घटनास्थल से दूर फेका शव


जिसके बाद विनोद मेहता पहले ही भागने में कमयाब रहा, जबकि योगानंद मेहता और सदानंद पासवान को पीटने लगा, पीटने के दौरान सदानंद पासवान की मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद जमीदारों ने शव को घटनास्थल से कुछ दूर फेक दिया और भैंस को अपने दरवाजे पर बांध कर रख लिया. जबकि योगनानंद मेहता किसी तरह जान बचाकर भागा. इधर पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है. जबकि जमींदार फरार है.