मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में छह चोरों का एक गिरोह कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल दुकान से करीब बीस लाख रुपए के मोबाइल फोन और लैपटॉप चुरा ले गया. चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


पुलिस के अनुसार, चेक बाजार निवासी अमित बंसल की धौलीप्याऊ क्षेत्र में ‘न्यू हॉलमार्क मोबाइल प्वाइंट’ नाम से मोबाइल फोन एवं इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान है. अज्ञात बदमाशों का एक दल बुधवार की रात शटर में जैक लगाकर लगभग 100 से अधिक मोबाइल फोन एवं पांच लैपटॉप चुरा ले गया, जिनकी कीमत 20 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है.


कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर विकास तोमर ने बताया, ‘‘दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में दर्ज फुटेज के अनुसार चोरों की संख्या छह थी. इनमें से पांच चोर दुकान के सामने एक साथ पर्दा लगाकर चोरी करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि छठा जैक लगाकर शटर खोलने का प्रयास कर रहा था.’’


उन्होंने बताया, ‘‘व्यापारी की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा चोरों को जल्द से जल्द पकड़ कर माल की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे. इस काम में सीसीटीवी से मिली जानकारी भी बहुत काम आएगी.’’


इन खबरों को भी पढ़ें- 

माइक्रोसॉफ्ट की शिकायत पर हुआ बड़ा खुलासा- 9 फर्जी कॉल सेंटरों का पर्दाफाश, 23 लोग गिरफ्तार 

बरेली में बोले केशव प्रसाद मौर्य- राम मंदिर के लिए बीजेपी का विहिप और न्यास को खुला समर्थन 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नहीं दिया भगवान हनुमान पर पूछे गए सवाल का जवाब, गिनाने लगे उपलब्धियां 

गवर्नर राम नाइक ने दी सीएम योगी को नसीहत, कहा- अटल की तरह बातों को सलीके से रखना ज़रूरी 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर बवाल, कहा था- दारुल उलूम से निकलते हैं आतंकी