कुरुक्षेत्र: हरियाणा सरकार धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में संत रविदास का बड़ा मंदिर बनाने जा रही है. प्रदेश सरकार ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में संत रविदास का धाम बनाने का फैसला लिया है और इसके लिए सरकार ने पांच एकड़ जमीन देने का फैसला किया है. हरियाणा सरकार का दावा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा संत रविदास का मंदिर होगा.


दरअसल संत रविदास का मंदिर बनवाने का वादा पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में जेजेपी के घोषणापत्र में भी शामिल था. पिछले साल दिल्ली में संत रविदास का मंदिर तोड़े जाने का विरोध करते हुए जेजेपी नेता दुष्यन्त चौटाला ने अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े लोगों की आस्था और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए उनसे वादा किया था कि अगर वो सत्ता में आए तो संत रविदास का भव्य मंदिर बनवाएंगे.


जेजेपी नेताओं के मुताबिक हरियाणा सरकार में शामिल जननायक जनता पार्टी के चुनावी मेनिफेस्टो में अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों से किए वादे को पूरा करने की दिशा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. सरकार के इस फैसले का जेजेपी नेताओं ने खुशी जाहिर करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विशेष रूप से आभार जताया.


गुहला से जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने कहा, "महान संत रविदास ने सदैव मानव हित में अपने जीवन को समर्पित कर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का कार्य किया था." उन्होंने कहा, "ऐसे महान संत की स्मृति में प्रदेश सरकार ने कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर उनका भव्य मंदिर बनाने का फैसला लिया है जो कि ऐतिहासिक है."


वहीं नरवाना से जेजेपी विधायक रामनिवास वाल्मीकि ने कहा, "जिस तरह से जननायक चौधरी देवीलाल छत्तीस बिरादरी के लोगों को एक साथ लेकर चलते थे, उसी तरह प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन की सरकार और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी प्रदेश में छत्तीस बिरादरी का एक समान विकास कर रहे हैं."


ये भी पढ़ें


लालू यादव से मिलने पहुंचे JDU के MLC जावेद इकबाल, सियासी गलियारों में हलचल बढ़ी

मध्यप्रदेश: बीजेपी के 40 साल पुराने नेता ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफे के पीछे बताई ये वजह