नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा रही है और जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी जो इस हालात से तंग आ चुकी है.


इलाहाबाद के डॉक्टर ए के बंसल की गोली मारकर हत्या


महेश शर्मा का बयान इलाहाबाद के एक अस्पताल में एक सर्जन की कथित हत्या के खिलाफ डॉक्टरों के प्रदर्शन के मद्देनजर आया है. आपको बता दें कि इलाहाबाद के डॉक्टर ए के बंसल को गुरुवार को उनके जीवन ज्योति अस्पताल में हमलावरों ने कई गोलियां मार दीं जिससे उनकी मौत हो गयी.


किसी मोर्चे पर काम नहीं कर सकी यूपी सरकार


पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने इलाहाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार किसी मोर्चे पर काम नहीं कर सकी. राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पतन के कगार पर है. पुलिस का कोई डर नहीं है. लोग तंग आ चुके हैं और वे एसपी सरकार को आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकेंगे.’’


विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी


इतना ही नहीं अगले महीने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में राम मंदिर के मुद्दे पर भी महेश शर्मा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी, राम मंदिर के मुद्दे पर नहीं.