लखनऊ/इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक वकील की हत्या के बाद से वकीलों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मारे गए वकील के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री योगी ने वकीलों के आक्रोश को देखते हुए अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर कार्रवाई कर जिम्मेदारी तय करने और जल्द से जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं.
इलाहाबाद में वकील की सरेआम हत्या, गुस्साए वकीलों ने की तोड़फोड़ और आगजनी
इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में एक वकील की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया था. वकीलों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. इतना ही नहीं कई क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं को भी अंजाम दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दिया था.
पुलिस के मुताबिक घर से न्यायालय जा रहे वकील राजेश श्रीवास्तव की बाइक सवारों अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.