इलाहाबाद: इलाहाबाद में बीजेपी नेता की हत्या के महज दो दिन बाद ही बदमाशों ने एक वकील की हत्या कर दी. बुलंद हौसलों के साथ बदमाश जिस तरह से अपराधों को अंजाम दे रहे हैं उससे वो पुलिस को चुनौती देते दिख रहे हैं.


वकील राजेश श्रीवास्तव को कटरा इलाके में बदमाशों ने निशाना बनाया जिसके बाद इलाहाबाद के वकीलों में उबाल आ गया. पहले उन्होंने शव को सड़क पर रख कर जाम लगाया और फिर तोड़फोड़ शुरू कर दी. वकीलों ने आगजनी भी की और एक बस को आग के हवाले कर दिया.

इलाहाबाद: बीजेपी नेता ने हत्या से पहले जताई थी अनहोनी की आशंका

बड़ी बात ये है कि यूपी के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और डीजीपी भी शहर में ही हैं. ऐसे में पुलिस भी चौकन्नी है. लेकिन फिर भी अगर अपराधी ऐसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं तो खाकी पर सवाल उठना लाजिमी है.

वकीलों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने शहर में और फोर्स तैनात कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच जारी है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर बदमाशों ने ये हत्या क्यों की है.