अलवर. दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट विवाद के बाद अलवर में भी अब वकील और पुलिस आमने सामने हो गए हैं. बुधवार सुबह अलवर जिला बार काउंसिल के सदस्यों ने एसपी ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा किया. साथ ही नारेबाजी भी की.
पुलिसकर्मियों का आरोप है कि वकीलों ने उनके साथ पिटाई की. इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी को भी बेरहमी से पीटा भी गया. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने एसपी ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. ऐसे में एसपी परिस देशमुख ने पूछताछ के लिए बार काउंसिल के अध्यक्ष को बुलाया.
आपको बता दें कि बार काउंसिल के अध्यक्ष पर पुलिसकर्मियों ने अभद्रता से पेश आने का आरोप लगाया है. पीड़ित पुलिसकर्मियों का कहना है कि बार काउंसिल के अध्यक्ष पुलिस कर्मियों से माफी मांग ले. वहीं वकील इस बात से सहमत नजर नहीं आ रहे हैं.