भोपाल: मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आज कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "प्रदेश के सीएस यह कहते हैं कि पूर्व सीएम शिवराज को पीपीपी मॉडल की जानकारी नहीं है. जबकि हमने ही सबसे ज्यादा सड़कें बनाईं और विकास के कार्य किए. उनका यह बयान निंदनीय है. वहीं राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता के थप्पड़ कांड में क्लीन चिट दिए जाने पर भी नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसा ही चलता रहा तो प्रदेश की जनता अफसरों की बंधक बन जाएगी."


अफसरों के रवैए से नाराज नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने चेतावनी देते हुए कहा, "अफसर संविधान और व्यवस्थाओं में रहकर अपना काम करें. सरकारें आती-जाती रहती हैं. मध्य प्रदेश के अफसर सरकार की चरण वंदना कर रहे हैं. अगर ऐसा ही है तो कांग्रेस को अपना चुनाव कार्यालय वल्लभ भवन में ही खोल लेना चाहिए."


'नई शराब नीति से बहेंगी शराब की नदियां'


मध्य प्रदेश की नई शराब नीति पर भी गोपाल भार्गव ने तंज कसा. उन्होंने कहा, "अगर ऐसा होता है तो मध्य प्रदेश का नाम मदिरा प्रदेश हो जाएगा और गांव-गांव में शराब की नदियां बहेंगी. इससे प्रदेश का भविष्य खराब होगा." हांलाकि प्रदेश की नई शराब नीति को बुधवार हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलनी थी लेकिन मंत्रियों के बीच आम सहमति ना बनने के कारण फिलहाल इसे टाल दिया गया है.


पोषण आहार मामले पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप


मध्य प्रदेश की सियासत इस समय पोषण आहार वितरण व्यवस्था को लेकर भी गरमाई हुई है. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा, "सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हमने पोषण आहार की व्यवस्था करने के लिए विभिन्न जिलों में सात केंद्र बनाए थे लेकिन सरकार अब तक उनका उपयोग नहीं कर रही है. इन सभी विषयों को आगामी विधानसभा सत्र में पार्टी के द्वारा उठाया जाएगा."


'कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक नहीं'


मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी में बड़े नेताओं के बीच चल रही खींचतान पर तंज कसते हुए गोपाल भार्गव ने कहा, "अब तो कांग्रेस की ही महिला सचिव माधवराव सिंधिया द्वारा पूर्व में बनाई गई विकास पार्टी को फिर से बनाने की बात कह रही हैं और कांग्रेस पार्टी को डूबता हुआ सूरज बता रही हैं. इससे साफ जाहिर है कि प्रदेश कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है."


ये भी पढ़ें


अरविंद केजरीवाल ने की कैबिनेट की पहली बैठक, 10 गारंटी लागू करने को लेकर मांगा रोडमैप

राम मंदिर ट्रस्ट: नृत्य गोपालदास अध्यक्ष और चंपत राय बने महासचिव, नृपेन्द्र मिश्रा करेंगे भवन निर्माण समिति की अगुवाई