एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बहराइच में तेंदुए के आतंक से दहशत, हमले में दारोगा समेत 6 लोग घायल
बहराइच में तेंदुए के आतंक ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है. गुरुवार को तेंदुए के हमले में दारोगा सहित 6 लोग घायल हो गए. तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाना पड़ा.
बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव रेंज क्षेत्र में खूंखार जानवरों का आतंक जारी है. जंगल से निकले तेंदुए और बाघ लगातार राहगीरों और ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला के मुर्तिहा इलाके का है. जहां पर गश्त पर निकले दारोगा और वनकर्मी समेत 6 लोगों को तेंदुए ने घायल कर दिया.
तेंदुए के हमले में 6 लोग घायल
वनकर्मियों के चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य राहगीरों को भी तेंदुए ने घायल किया है. सभी घायलों का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है. बताया जा रहा है कि इलाकाई दारोगा राजकुमार हमराही के साथ गश्त पर थे, तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया. खूंखार तेंदुए के हमले में छह लोग जख्मी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सभी घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है.
सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंचे डब्लूडब्लूएफ के कर्मचारी और वनकर्मी तेंदुए को पकड़ने की जुगत में जुट गए. हालांकि काफी देर तक ये मामला बहराइच और लखीमपुर के सीमा विवाद को लेकर भी फंसा रहा, लेकिन आखिरकार अब कतर्नियाघाट वन्यजीव की टीम और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पिंजरे में कैद करने की कवायद की.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
बॉलीवुड
बिजनेस
जनरल नॉलेज
Advertisement