बरेली: सड़क हादसे का शिकार एक शिक्षक सड़क पर तड़पता रहा और पुलिसवालों से अपनी जान बचाने की गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिसवाले उसकी वीडियो बनाते रहे. जब वह अस्पताल पहुंचा तब तक देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई. अब ये वीडियो पूरे जिले में वायरल हो रहा है.


विसारतगंज-चाडपुर रोड पर इस्तखार अहमद नाम के शिक्षक का एक्सीडेंट हो गया. तेज रफ्तार जेसीबी ने टीचर को सामने से टक्कर मारी. इस्तखार की हालत को गंभीर देख जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया.


मैनपुरी: सिपाही ने बेल्ट से पीटा, जूते पर नाक रगड़वाई, वीडियो हुआ वायरल


लोगों तो तत्काल पुलिस को बुलाया. इसी बीच एक महिला की नजर इस्तखार पर पड़ी. महिला उसकी दूर की रिश्तेदार थी. वह भी उसकी तीमारदारी में जुट गई. इस्तखार और महिला दोनों ही पुलिस से मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस एम्बुलेंस का इंतजार करती रही.


वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस टाइम बर्बाद कर रही है. कभी जेसीबी की तलाशी ली जा रही है तो कभी इस्तखार की स्कूटी को खंगाला जा रहा है. उसका नाम, पता पूछने में वक्त बर्बाद किया जा रहा है. और तो और महिला से भी बेकार के सवाल किए जा रहे हैं.


ले डूबा सेल्फी का शौक, एक झटके में खत्म हो गया पूरा परिवार


एक घंटे के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और इस्तखार को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया.


इस मामले में एसपी ग्रामीण डॉ सतीश कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और वीडियो देखने के बाद प्रथम दृष्टया पुलिस वालों की लापरवाही सामने आ रही है. उनका कहना है कि दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.


पुलिस की संवेदनहीनता का ये कोई पहला मामला नहीं है. यूपी में इस तरह के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. हाल ही में मैनपुरी से भी एक शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई थी जिसमें एक कॉन्सटेबल ने एक आदमी में जूते पर नाक रगड़वाई थी.