लखनऊ में रुक-रुककर हो रही बारिश, अब इन जिलों को मिलेगी गर्मी से राहत
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार उप्र के कई जिलों में इस सप्ताह के अंत तक रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है. बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के अन्य जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान रुक-रुककर हो रही बारिश से तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान और अधिक बारिश होने का अनुमान है.
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार उप्र के कई जिलों में इस सप्ताह के अंत तक रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है. बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है.
उन्होंने बताया कि दिन में बादल छाए रहेंगे और गर्मी व धूप से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है.
लखनऊ के अतिरिक्त गुरूवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 22 डिग्री, गोरखपुर का 23.3 डिग्री, इलाहाबाद का 21 डिग्री सेल्सयस और झांसी का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.