लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून अब भी सक्रिय है और पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. राजधानी लखनऊ व राज्य के अन्य हिस्सों में सुबह से आंशिक तौर पर बदली की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में सामान्य बारिश होने का अनुमान है.
उप्र मौसम विभाग के अनुसार, दिन में आंशिक बदली का असर रहेगा. कई जिलों में बूंदबांदी होने की उम्मीद है. पूर्वांचल के कुछ जिलों में सामान्य से लेकर तेज बारिश होने का अनुमान है. बारिश की वजह से तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
लखनऊ के अतिरिक्त गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 20.1 डिग्री, इलाहाबाद का 22 डिग्री, बनारस का 19.6 डिग्री और झांसी का 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक उफनती नदियां अब उतार पर हैं. हालांकि, गंगा नदी गाजीपुर और बलिया में जबकि शारदा नदी पलियाकलां में अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं, पिछले करीब एक पखवाड़े से एल्गिनब्रिज, अयोध्या और तुर्तीपार में खतरे के निशान से ऊपर बह रही घाघरा नदी अब उतार पर है.