मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो किसी की भी आखें नम कर सकती है. एक नाबालिग ने स्कूटी पर बहन का सामान लेकर जाते युवक को कुचल दिया. बहन लोगों से मदद की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने मदद नहीं की. उसकी आखों के सामने उसके भाई ने जान दे दी.


ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया लेकिन गाड़ी चलाने वाला अभी आजाद है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने ही उसे भगा दिया था.


खबर के मुताबिक दो दिन पहले पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 24 पर जितेंद्र नाम का युवक स्कूटी से जा रहा था. उसकी बहन और भांजा ऑटो में थे. दरअसल सामान अधिक था तो जितेंद्र ने बहन को ऑटो में बैठा दिया था. वह उसे ससुराल से लेकर आ रहा था.


अखिलेश पर अमर सिंह का तंज, कहा- अंबानी से बढ़िया लाइफस्टाइल समाजवादी की कैसे?


पाकबाड़ा थाना क्षेत्र स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के सामने अचानक ही जितेंद्र की स्कूटी को कार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद जितेंद्र सड़क पर गिर गया और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया.


जितेंद्र की बहन नेहा के मुताबिक कार एक नाबालिग युवक चला रहा था जिसकी उम्र सोलह साल से कम थी. कार में नाबालिग चालक के पिता भी थे जो इलाज के लिए मुरादाबाद आ रहे थे. नेहा लोगों को रोकती रही, मदद की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की.


मृतक जितेंद्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. नेहा का आरोप है कि पुलिस ने ही कार चालक को मौके से भगाया और अब नाबालिग कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय बहानेबाजी की जा रही है.