शिखर समागम 2018 : अब दंगा करने वाले सत्ता में आ गये तो दंगे कैसे होंगे-अखिलेश यादव
Hindustan Shikhar Samagam 2018 Live: एबीपी न्यूज़ के 'शिखर समागम 2018' कार्यक्रम में एसपी प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मेरा सपना प्रधानमंत्री बनना नहीं है. प्रदेश को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर देना, राज्य का विकास करना, नौजवानों को नौकरियां दिलाना ही मेरा सपना है.
लखनऊ: एबीपी न्यूज़ ने आज 'हिंदुस्तान शिखर समागम 2018' का आयोजन किया. आज इस कार्यक्रम में सियासी दिग्गजों के साथ-साथ बॉलीवुड की हस्तियों ने भी शिरकत की है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर में पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों को आतंकवादियों द्वारा अगवा किये जाने पर कार्यक्रम में कहा कि वहां पहले से स्थिति खराब है और हम स्थायी समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी चुनावों में बीजेपी को जीत से कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार के कामों से डरा हुआ है और इसलिए एक साथ आने की बात कर रहे हैं लेकिन उनके पास नेता कौन है?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज राज बब्बर ने कहा कि आज देश परेशान है. पेट्रोल-डीजल की कीमत आसामान छू रही है. 80 रुपये से ऊपर इसकी कीमत पहुंच चुकी है. डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो रहा है. रेप की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है.
Live Hindustan Shikhar Samagam 2018
शिखर समागम में अखिलेश यादव
05:05 PM मायावती के साथ गठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 2014 के मुकाबले अब मुद्दे बदल गए हैं तो हमने भी रणनीति बदल ली है और गठबंधन बदल लिया है. बीजेपी की सरकार ने जनता को निराश किया है और इस निराशा को दूर करने के लिए समाजवादी पार्टी काम करेगी, इसके लिए नए गठबंधन भी कर रही है. 05:03 PM रोजगार के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तक 17 महीने में एक भी भर्ती यूपी सरकार ने नहीं की, इस समय जो भर्तियां हो रही हैं वो भी समाजवादी पार्टी की सरकार की देन है. रोजगार के मुद्दे पर ये सरकार फेल है, कोई नौकरियां पैदा नहीं हो रही हैं, उद्योग धंधे बुरी हालत में हैं और व्यापारियों को दिक्कतें हो रही हैं. 05:00 PM तीन तलाक के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि किसी भी महिला के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. 40 लाख महिलाएं बेहद बुरी स्थिति में हैं तो उनके लिए सरकार कुछ क्यों नहीं करती है. देवरिया की घटना पर सीएम योगी ने कोई सही कार्रवाई नहीं की. 04:58 PM अखिलेश यादव ने कहा कि भगवान विष्णु का मंदिर, राम मंदिर की काट नहीं है. राम और कृष्ण भगवान विष्णु के ही अवतार ही हैं तो हम उन्हीं की शरण में चले गए. 04:56 PM मेरा सपना प्रधानमंत्री बनना नहीं है. प्रदेश के किसी हिस्से से लोग लखनऊ आना चाहे तो साढ़े चार घंटे से ज्यादा समय नहीं लगे, इसे साकार करना मेरा सपना है. प्रदेश को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर देना, राज्य का विकास करना, नौजवानों को नौकरियां दिलाना ही मेरा सपना है. 04:54 PM बदनाम कैसे किया जाता है ये बीजेपी से सीखिए, हमारा ध्यान मत भटकाइये और हमें अपनी रणनीति बनाने दीजिए. सब कुछ ठीक रहा तो 2019 चुनावों में एतिहासिक नतीजा आएगा. हम अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे और समय आने पर सब सामने आ जाएगा. 04:50 PM हमारी ताकत गरीब है और मैं अपनी ताकत को कुछ दिन के लिए भूल गया था कि मैं पिछड़ी जाति से हूं, बीजेपी को धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे याद दिला दिया. मेरी ताकत मेरे साथ है. 04:50 PM बीजेपी के लोग 2019 तक ओमप्रकाश राजभर पर कार्रवाई नहीं कर सकते क्योंकि वो जानते हैं कि उनका साथ रहना जरूरी है वर्ना वोट कम हो जाएंगे. बीजेपी अपने फायदे के लिए ऐसे लोगों का साथ नहीं छोड़ेगी. 04:48 PM: यूपी पुलिस एनकाउंटर कर रही है और किसी की कोई सुनवाई नहीं है. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एनकाउंटर बंद हुए. यूपी पुलिस अब घुटनों पर गोली मार रही है. जेल में एनकाउंटर हो रहे हैं तो प्रदेश की कानून व्यवस्था का क्या हाल है ये स्वयं ही समझ जाइये. 04:46 PM: जो लोग नोटबंदी, जीएसटी के फायदों पर बात कर रहे थे उन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए. रोजगार के मुद्दे पर पकौड़ों की बात की जाती है. महिलाओं की सुरक्षा के सवाल पर बीजेपी जवाब नहीं देती. आज कहां बेटियां सुरक्षित हैं और पुलिस इतना अन्याय कर रही है कि इसकी इंतेहा नहीं है. 04:43 PM: शिवपाल यादव के अलग होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे परिवारवाद का आरोप भी खत्म हो जाएगा. इससे बड़ा लोकतंत्र का और उदाहरण क्या होगा कि जो अलग राह चुनना चाहता है वो ले सकता है. शिवपाल चाचा ने हमें नवाजवादी पार्टी इसलिए कहा है क्योंकि समाजवादी पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ नवाजा है. हम तो आज भी उनका सम्मान करते हैं और उन्हें अंकल ही कहते हैं. 04:41 PM: राहुल गांधी के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं और आने वाले चुनाव मुद्दों पर होने वाला है. जीएसटी, नोटबंदी को लेकर व्यापारियों में गुस्सा है और इसका जवाब बीजेपी को आने वाले चुनावों में देखने को मिलेगा. गठबंधन और साथ के मुद्दों पर समय आने पर खुलासा किया जाएगा. 04:39 PM: महागठबंधन के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम अपनी रणनीति किसी को नहीं बताएंगे. जो रणनीति हमने फूलपुर, कैराना और गोरखपुर में अपनाई थी वहीं हम आगे के चुनाव के लिए अपनाएंगे. देश का नया प्रधानमंत्री कौन होगा इसका जवाब बीजेपी नहीं दे रही है, देश एक नए प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहा है. जब बीजेपी के पास कोई नया प्रधानमंत्री नहीं है तो हमसे क्यों पूछती है. 04:35 PM: स्लॉटर हाउस बंद करने के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए कहा कि उन्होंने अपना बयान बदल दिया कि मैंने सिर्फ अवैध स्लॉटर हाउस बंद करने की बात कही थी. आज यूपी की कोई ऐसी सड़क नहीं है जहां गाय सड़क पर न घूम रही हो. 04:33 PM: समाजवादी पार्टी ने कभी जाति के आधार पर राजनीति नहीं की, जिस घर में रहा उस मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया गया ये किस तरह की राजनीति है. बीजेपी ने बताना चाहा कि मैं पिछड़ी जाति से हूं. बीजेपी के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं. 04:31 PM: उत्तर प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी के लिए पीएचडी पास तक के लोगों के आवेदन आ रहे हैं, इससे ज्यादा बेरोजगारी के आंकड़ों का और उदाहरण क्या हो सकता है. यूपी सरकार ने रोजगार के कोई मौके नहीं निकाले और ये उनकी बड़ी असफलता है. 04:29 PM: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्सप्रेसवे के बारे में कुछ नहीं जानते और उन्हें इसके बारे में बताया जाता है. आगरा के एक्सप्रेसवे से भी बढ़िया योजना हमारी सरकार ने बनाई थी, हमने जो एक्सप्रेसवे 8 लेन का बनाया था उसकी योजना को बदलकर 6 लेन का कर दिया गया. जो हमने बनाया उसका शिलान्यास पीएम मोदी से करवा रहे हैं. 04:26 PM: यूपी की मौजूदा सरकार ने पुलिस के 100 नंबर को खराब कर दिया और इसमें भ्रष्टाचार फैला दिया. बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दंगे इसलिए कम हो गए क्योंकि दंगा करने वाले सत्ता में आ जाएंगे तो दंगे कैसे होंगे. महिला हेल्पलाइन के नंबर को बंद कर दिया गया. कानून और व्यवस्था का हाल प्रदेश में बेहाल है. 04:24 PM: फूलपुर, कैराना की जनता ने बीजेपी को जवाब दिया है, समाजवादी लोग जानते हैं कि किसके साथ जाना है और कैसे आगे बढ़ना है. बीजेपी के लोगों ने सबसे ज्यादा जातिवाद की बात की है. जिस समय हम एक्सप्रेस वे, विकास की बात कर रहे थे उस समय बीजेपी के लोग शमशान, कब्रिस्तान की बात कर रहे थे. 04:22 PM: 2019 में जनता कैसे भूल जाएगी कि अच्छे दिन आए कि नहीं आए, मोदी सरकार का सबसे बड़ा फैसला जो कि नोटबंदी था उसके बारे में पूरा देश जान गया है. नोटबंदी से भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद खत्म हुआ कि नहीं अब इसका जवाब बीजेपी नहीं दे रही है. गरीब का कुछ भला नहीं हुआ, बैंक घाटे में चले गए और इसका जवाब कोई नहीं दे रहा है. कौन निवेश कर रहा है इसका जवाब दिया जाना चाहिए. जीएसटी से लाखों लोग बेरोजगार हो गए. 04:20 PM: एसपी प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज पूरा देश बुआ के हालचाल पूछ रहा है इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. जिसके साथ समाजवादी लोग होंगे उसका हाल हमेशा अच्छा रहेगा.शिखर समागम में राजनाथ सिंह
12:51 PM: एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के बाद हो रहे विरोध पर राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी का उत्पीड़ण नहीं होगा. इस मामले को तूल नहीं देना चाहिए. कोई नया कानून नहीं है, ये कानून पहले से था. हम ये कोशिश करेंगे की एससी-एसटी एक्ट का गलत इस्तेमाल न हो.
12:49 PM: मॉब लिंचिंग पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हम सख्ती से निपट रहे हैं. हमने पहले भी कहा है. आपको बता दूं कि 1984 में सबसे बड़ा मॉब लिंचिंग हुआ था.
12:46 PM: एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराए जाने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि दो बार से ज्यादा चुनाव न हो ऐसी इच्छा है. प्रधानमंत्री भी यही चाहते हैं. चुनाव एक साथ कराए जाने के लिए संविधान संशोधन जरूरी है. विपक्षी दल भी देश हित में साथ आएं लेकिन वो समर्थन नहीं कर रहे हैं.
12: 44 PM: गोरक्षा को लेकर बीजेपी के रुख और गोमांस के निर्यात बढ़ने की खबर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें जितना पता है इसमें कमी आई है.
12: 40 PM: पेट्रोल-डीजल की कीमतों और लुढ़कते रुपये पर राजनाथ सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कारणों से ऐसा हो रहा है. हम अवसर निकाल रहे हैं. एक्सपोर्ट बढ़ा रहे हैं.
12: 38 PM: राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने इस देश की जनता के अपेक्षाओं को पहचाना है. उन्हें पूरा करने के लिए प्रयत्नशील है. हम चाहते हैं कि भारत एक विकसित राष्ट्र के रुप में उभर कर आए.
12: 36 PM: देश भर में हुए आंदोलन और जातीय हिंसा पर राजनाथ सिंह ने कहा कि आगे न हो इसके लिए सरकार ने कदम उठाए हैं. लेकिन एक बात है कि पूरी दुनिया में कोई भी सरकार पूरी तरह हिंसा को नहीं रोक सकती है. भारत विविधिताओं का देश है.
12: 35 PM: खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन पर राजनाथ सिंह ने कहा कि एक भी हिंदुस्तानी सिख नहीं है खालिस्तानी समर्थक. हम ये कभी नहीं होने देंगे. खालिस्तानी आंदोलन में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है.
#शिखरसमागम में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह LIVE https://t.co/EVd0KLyt1F
— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) September 1, 2018
12: 33 PM: एनआरसी पर राजनाथ सिंह ने कहा कि 40 लाख लोग एनआरसी से बाहर हुए लेकिन एक भी घटना नहीं हुई. इसे कहते है सरकार. हमारी सरकार की पीठ थपथाई जानी चाहिए.
12:26 PM: कश्मीर में पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों को आतंकवादियों द्वारा अगवा किये जाने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर में पहले से ही स्थिति खराब है. 1980 से वहां स्थिति खराब है. हम इसका स्थायी समाधान निकालने के लिए काम कर रहे हैं.
12:25 PM: कुछ लोग हिंसा को केवल ग्रामीण ही नहीं शहर में भी लोग बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, हम ये खुफिया रिपोर्ट के आधार पर कह रहे हैं: राजनाथ सिंह
12:23 PM: राजनाथ सिंह ने सुप्रीम कोर्ट की प्रेशर कूकर वाली टिप्पणी पर कहा कि हम कभी भी प्रेशर कूकर को दबाने की कोशिश नहीं करेंगे. हम हिंसा और देश को तोड़ने की भी इजाजत नहीं देंगे.
12:20 PM: भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर राजनाथ सिंह ने कहा- सारे रिकॉर्ड उठा कर देख लीजिए इनमें से कुछ लोगों की गिरफ्तारी पहले भी हुई थी. उस समय भी यही आरोप थे. देश को तोड़ने की कोशिश करना इससे बड़ा अपराध कुछ नहीं हो सकता है. जो भी तथ्य सामने आए हैं उस आधार पर कार्रवाई सही है. अब मामला कोर्ट में है वही अंतिम फैसला लेगा. हमने इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात की.
शिखर समागम में राज बब्बर
11:19 AM: राहुल गांधी के संस्कृत श्लोक पर राज बब्बर ने कहा कि जब हम अराध्य को मानते हैं तो दिल से संस्कृत का श्लोक निकलता है.
11:15 AM: कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि राफेल घोटाले पर बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है. अंबानी को फायदा पहुंचाया गया.
11:12 AM: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार और इस्तीफे पर कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि हमें इस्तीफा दे देना चाहिए था. हमें दिया भी लेकिन नेतृत्व ने स्वीकार नहीं किया.
11:10 AM: जो संविधान को नहीं मानता है वो भारत माता का पुत्र नहीं हो सकता है. हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए: राज बब्बर
#शिखरसमागम में @dibang के साथ यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर LIVE https://t.co/MD8whQnzun
— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) September 1, 2018
11:05 AM: कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि महागठबंधन देश को बचाने के लिए है. जिनको इस देश से प्यार है वो सभी एक साथ आगामी चुनाव में आएंगे. देश का वोटर तय करेगा की विपक्ष का प्रधानमंत्री कौन होगा. हां कांग्रेस को मौका मिला तो राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री होंगे.
11:00 AM: राज बब्बर ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत हो रही है. हम देश के मौजूदा हालात को लगातार उठाते रहे हैं.
10:55 AM: जीडीपी के आंकड़ों के बावजूद किसान आत्महत्या कर रहे हैं, बेरोजगारी बढ़ गई है, लोग परेशान हैं: राज बब्बर
10:52 AM: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- आज पेट्रोल-डीजल की आसामान छू रही है. 80 रुपये से ऊपर इसकी कीमत पहुंच चुकी है. डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो रहा है. रेप की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है.
शिखर समागम में योगी आदित्यनाथ
10:45 AM: योगी आदित्यनाथ ने मदरसा को लेकर हुए विवादों पर कहा- सभी को सामान शिक्षा मिलनी चाहिए, आज आधुनिक शिक्षा जरूरी है.
10:41 AM: राम मंदिर के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा- लोगों को आशावादी होना चाहिए. प्रभु राम का कार्य है और इसकी तिथि राम जी ही तय करेंगे. जो होना है वो होकर रहेगा उसे कोई टाल नहीं सकता.
10: 38 AM: वोट के लिए विकास जरुरी या जाति? सवाल पर उन्होंने बीजेपी जाति कार्ड नहीं खेलती. विकास समाज की आवश्यकता है. इसके बगैर सरकार की कोई पहचान नहीं हो सकती. जिन्होंने विकास और सुशासन के बारे में सोचा नहीं वो जाति के आधार पर समाज को विभाजित करने का काम कर रहे हैं.
10:35 AM: हमने हर जिले को गोशाला के लिए पैसे दिये हैं ताकि आवारा जानवरों को रखा जाए. हम विकास का काम तेजी से कर रहे हैं.
10:33 AM: रेप की बढ़ती वारदातों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है लेकिन ये सिर्फ कानून का नहीं सामाजिक नैतिकता का भी मामला है. समाज को भी सजग होना पड़ेगा. देवरिया की घटना की तुलना बिहार के मुजफ्फपुर की घटना से करना ठीक नहीं.
10: 30 AM: योगी आदित्यनाथ ने एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों पर कहा- हम जब सत्ता में आए तो गुंडा राज था. हर जगह अपराध था, हमेशा दंगे होते थे. पुलिस कर्मियों को गोली मार दी जाती थी. हमने उसके बाद पुलिस अधिकारों से कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें. जहां भी एनकाउंटर में गड़बड़ी हुई मैंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.
10:27 AM: मुजफ्फरनगर दंगा मामले में दर्ज केस की वापसी की खबर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार को केस वापस लेने का कोई अधिकार नहीं है. समाजवादी पार्टी ने तो आतंकियों के खिलाफ दर्ज केस वापस लिए थे. हम 20 हजार गलत केस को वापस ले रही है.
10: 25 AM: CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मॉब लिंचिंग के लिए बूचड़खाना जिम्मेदार है, जिसे हमने बंद कर दिया है. किसी भी अपराध को ठीक नहीं ठहराया जा सकता है और इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
10:20 AM: हमने सेवा के लिए सरकार बनाई है और केंद्र सरकार-राज्य सरकार इसी मकसद से काम कर रही है: CM योगी आदित्यनाथ
10:18 AM: योगी आदित्यनाथ ने किसानों की बदहाली पर कहा कि हमने सरकार बनते ही किसानों के लिए बड़े फैसले लिए. हमने किसानों का कर्ज माफ किया. मोदी सरकार ने मुद्रा लोन जैसी योजनाएं शुरू की.
10:15 AM: महागठबंधन राहुल गांधी को नेता मानने के लिए तैयार नहीं है- योगी आदित्यनाथ
10:13 AM: सीएम ने कहा कि महागठबंधन के पास कोई नेता नहीं है, साथ मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं लेकिन नेता का नाम नहीं बता रहे हैं. उनके पास नेता कौन है?
10:10 AM: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- बीजेपी को आगामी चुनावों में जीत से कोई नहीं रोक सकता
10:05 AM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदुस्तान शिखर समागम 2018 में पहुंचे.
10:00 AM: एबीपी न्यूज़ का 'हिंदुस्तान शिखर समागम 2018' शो शुरू.