नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महारैली कर रहे हैं. बीजेपी का दावा है कि लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में होने वाली मोदी की रैली में 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.

LIVE UPDATES:

  • 3.09 PM: पीएम मोदी ने कहा- भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ ये लड़ाई रूकने वाली नहीं है. गरीबों को लूटा गया है. उन्हें लौटाने के लिए हमने ये कदम उठाया है. हमें यूपी से आशीर्वाद चाहिए. और दलों के लिए ये सत्ता हथियाने का प्रयास होगा, और दलों के लिए कौन एमएलए बने, कौन सीएम बने इसका खेल होगा. लेकिन बीजेपी के लिए ये चुनाव सिर्फ हार जीत का मसला नहीं है, बीजेपी के लिए ये 2017 का यूपी चुनाव एक जिम्मेवारी का काम है.

  • 3.00 PM: पीएम मोदी ने कहा- अब उत्तर प्रदेश की जनता को बताना है कि जो पार्टी पूरा परिवार में लगी है वो प्रदेश को बचा पाएगी क्या. किसी को पैसा बचाना है तो किसी को परिवार, एक हम ही हैं जो यूपी को बचाना चाहते हैं. मैं ये कहने आया हूं कि परिवर्तन आधा-अधूरा मत करना, पूर्ण बहुमत से सरकार बनाना.

  • 2.58 PM: पीएम मोदी ने कहा-  आपने कभी सपा-बसपा को साथ देखा है? दोनों में खूब विरोध है लेकिन अब इतने सालों बाद एक मुद्दे पर दोनों इकट्ठे हो गए. दोनों मिलकर कह रहे हैं कि मोदी को  बदलो, मोदी को हटाओ. वो कहते हैं मोदी हटाओ, मैं कहता हूं कालाधन हटाओ. वो कहते हैं मोदी हटाओ, मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ. निर्णय आपको करना है कि क्या करना है.

  • 2.49 PM: पीएम मोदी ने कहा- जब से केंद्र सरकार बनी है तब से यूपी में एक लाख करोड़ रूपया खर्च करने के लिए मिला है. ढ़ाई साल में ढाई लाख करोड़ रूपया यूपी को मिला है. अगर उन पैसों का सही उपयोग हुआ होता तो यूपी कहां से कहां पहुंच गया होता.

  • 2.47 PM: पीएम मोदी ने कहा- आज 14 साल बाद भी बीजेपी की सरकार को याद करते हैं और वर्तमान सरकार के साथ तुलना करते हैं. आज युग ऐसा है कि सरकार बदलने के 6 महीने में पुरानी सरकार को लोग भूल जाते हैं. आज बड़े गर्व के साथ कह सकता हूं कि कल्याण सिंहजी, रामप्रकाश गुप्तजी और राजनाथजी के नेतृत्व में चली सरकारों को लोग आज भी याद करते हैं.

  • 2.44 PM:लखनऊ में पीएम मोदी ने कहा- कुछ लोग कह रहे थे कि बीजेपी का 14 साल का वनवास खत्म होगा. मुद्दा वनवास का नहीं है. बीजेपी इस तराजू से राजनीति को नहीं तौलती. मुद्दा ये है कि 14 साल के लिए यूपी में विकास का वनवास हो गया है. 14 साल बाद फिर एक बार यूपी की धरती पर विकास का नया अवसर आने का नजारा देख रहा हूं.

  • 2.41 PM: पीएम मोदी ने कहा- जो यूपी चुनाव का हिसाब किताब लगा रहे हैं उन्हें ये रैली देखने के बाद ये मेहनत नहीं करनी पड़ेगी कि चुनाव में क्या होने वाला है. हवा का रूख साफ नजर आ रहा है.

  • 2.38 PM: पीएम मोदी ने कहा- लखनऊ की धरती अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि है. अटल जी ने लखनऊ की भरपूर सेवा की.

  • 2.35 PM: पीएम मोदी को सुनने के लिए लखनऊ में उमड़ी भारी भीड़. रैली को संबोधित करने मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, कहा- मेरे पूरे जीवन में इतनी बड़ी रैली को संबोधित करने का मुझे सौभाग्य नहीं मिला था. लोकसभा चुनाव लड़ा था तब भी इतनी विराट जनसभा को देखने का सौभाग्य मुझे नहीं मिला था.



  • 2.12 PM: पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे. कुछ ही देर में महारैली को संबोधित करेंगे. मंच पर योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, अमित शाह और यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य जैसे कई दिग्गज नेता मौजूद हैं.

  • 1.58 PM: सपा में चल रही उठा पठक पर अमित शाह ने कहा-  उत्तर प्रदेश में जनता का ध्यान भटकाने के लिए आजकल रोज अलग-अलग तरह के नाटक सामने आ रहें है. चाचा मुख्यमंत्री बने या भतीजा, यह मुद्दा नहीं है. युवाओं को रोजगार मिल रहा है या नहीं, यह मुद्दा है. चाचा भतीजा कमीशन को लेकर लड़ते रहे, और गरीब किसानों का हित भूल गए. सपा को डर है कि अगर योजनाएं गरीबों तक पहुंची, तो मीदीजी की लोकप्रियता बढ़ जाएगी.

  • 1.47 PM: अमित शाह ने कहा- केंद्र में अगर बहुमत की सरकार है तो यूपी की बदौलत, क्योंकि मोदी जी यूपी वाले हैं. मोदी जी ने हर साल यूपी को 1 लाख करोड़ से ज्यादा दिया, लेकिन यूपी का विकास नहीं हुआ. लखनऊ से भ्रष्टाचार की गंगा बहती है, इसलिए कभी यूपी का विकास नहीं हो सकता है.


  • 1.43 PM: अमित शाह ने कहा- उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए यहाँ बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी. मोदी जी यूपी की जनता के सहयोग से ही पीएम बनें है, और उनके मन की इच्छा है कि उत्तर प्रदेश का विकास हो.

  • 1. 39 PM: पीएम मोदी से पहले यहां पर अमित शाह रैली को संबोधित कर रहे हैं. अमित शाह ने यहां सपा में मचे घमासाल पर कहा- ये चाचा-भतीजा और बुआ यूपी का भला कभी नहीं कर सकते हैं, सिर्फ मोदी जी ही यूपी का भला कर सकते हैं.


प्रधानमंत्री की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियों और पीएसी की आठ कंपनियां तैनात की गई हैं, जबकि पांच पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक और 20 उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी रैली के दौरान चप्प-चप्पे पर कड़ी नजर रखने के लिए मौजूद हैं.

इसके अलावा मोदी की इस रैली के लिए बीजेपी के आईटी विभाग ने भी जबर्दस्त तैयारी की है. विभाग ने रैली स्थल पर 250 साइबर योद्धा तैनात किए हैं. 150 साइबर योद्धा प्रदेश के 6 अलग अलग क्षेत्रों (गोरखपुर, काशी, अवध, कानपुर, बृज और पश्चिम) से होंगे. वहीं 100 आईटी विभाग के होंगे.