मुलायम ने हार मानने के दिए संकेत, बोले- 'अब सब कुछ अखिलेश के पास'
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी के परिवार के झगड़े के बीच अब मुलायम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने हार मानने के संकेत दिए हैं. उन्होंने दिल्ली में कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके पास कुछ नहीं है और सिर्फ गिनती के विधायक समर्थन में हैं. मुलायम ने कहा कि अखिलेश उनका बेटा है, ऐसे में वो क्या कर सकते हैं?
आपको बता दें कि समाजवादी परिवार के झगड़े के बीच मुलायम सिंह यादव दिल्ली में अपने घर पर शिवपाल यादव और अमर सिंह के साथ बैठक की हैं. मुलायम आज ही लखनऊ से दिल्ली पहुंचे हैं.
ABP से बोले रामगोपाल, ‘अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष मानें मुलायम, अमर कर रहे हैं साजिश’
इससे पहले, मुलायम ने अखिलेश के दो महीने के अध्यक्ष बने रहने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. उन्होंने कहा, ‘’मैं बेवकूफ हूं क्या.’’ वहीं, मुलायम सिंह यादव ने समर्थकों से ये भी कहा है, ‘’आप तैयारी कर लीजिए. जिसे टिकट मिला है वो चुनाव लड़ेगा.’’ समझौते की गुंजाइश पर पत्रकारों के सवाल पर मुलायम ने कहा है कि जब कोई विवाद ही नहीं है तो समझौता कैसा.’’
LIVE UPDATES:
- मुलायम सिंह यादव ने अपनी हार मानने के संकेत दे दिए है. सूत्रों के मुताबिक, मुलायम ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि अब सबकुछ अखिलेश के पास है. अखिलेश मेरा बेटा है क्या करें.
- मुलायम ने यह भी कहा है कि मेरे पास गिनती के विधायक ही हैं.
- समाजवादी परिवार के झगड़े के बीच मुलायम सिंह यादव दिल्ली में अपने घर पर शिवपाल यादव और अमर सिंह के साथ बैठक कर रहे हैं. मुलायम आज ही लखनऊ से दिल्ली पहुंचे हैं.
- मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह कल दोपहर 12.45 बजे चुनाव आयोग के दफ्तर जाएंगे.
यूपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में चुनाव से पहले मचे बवाल के थमने के आसार नहीं हैं. कल अखिलेश गुट ने विधायकों, सांसदों के समर्थन के हलफनामे चुनाव आयोग को सौंपे तो अब कल मुलायम भी अमर सिंह के साथ चुनाव आयोग के दफ्तर जाएंगे. मुलायम और अमर सिंह कल चुनाव आयोग पहुंच कर अखिलेश खेमे के उन हलफनामों का जवाब दे सकते हैं, जिसमें पार्टी के 90 फीसद विधायकों, सांसदों और एमएलसी के साथ होने का दावा किया गया था. मुलायम के चचेरे भाई रामगोपाल यादव कल सात कार्टन में डेढ़ लाख पन्नों के दस्तावेज लेकर आयोग पहुंचे थे. चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों से सारे दस्तावेज कल तक देने के लिए कह रखा है. इससे पहले मुलायम ने चुनाव आयोग को चिट्टी लिखकर चुनाव चिन्ह साइकिल पर दावा ठोका था. मुलायम ने पार्टी के उस अधिवेशन को भी गलत कहा था जिसमें अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया था. दोनों पक्ष को खुद को असली एसपी बता रहे हैं और ये सब तब हो रहा है जब सिर पर चुनाव है. अखिलेश-मुलायम में सुलह-समझौते के कोई आसार नहीं है और दिल्ली तक पहुंचे घर के झगड़े से यूपी की सत्ता छिनने तक की नौबत आ सकती है. यह भी पढ़ें 205 MLA, 56 MLC और 15 MP की लिस्ट के साथ रामगोपाल ने EC में ठोका ‘साइकिल’ पर दावा अखिलेश पर कठोर रवैया अपनाएंगे मुलायम, कल EC जाकर अखिलेश को दे सकते हैं जवाबMulayam Singh Yadav and Amar Singh to meet Election Commission tomorrow at 12.45 pm
— ANI UP (@ANINewsUP) January 8, 2017