‘साइकिल’ की लड़ाई, दावा मजबूत करने चुनाव आयोग पहुंचेंगे मुलायम
लखनऊ: सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के दोनों गुटों में ‘साइकिल’ पर कब्जे को लेकर जारी लड़ाई में एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव अपने छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव के साथ चुनाव आयोग में अपना पक्ष रखने के लिये आज एक बार फिर दिल्ली रवाना हुए.
मुलायम गुट के सूत्रों के मुताबिक एसपी मुखिया और शिवपाल अपने साथ विधायकों, विधान परिषद सदस्यों तथा सांसदों के हस्ताक्षरित शपथ पत्र ले गये हैं. मुलायम और शिवपाल के दिल्ली रवाना होने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास पर अपने समर्थक विधायकों तथा अन्य नेताओं से मुलाकात की और उनसे पार्टी के चुनाव चिहन साइकिल पर दावा ठोंकने के लिये जरूरी शपथ पत्रों पर हस्ताक्षर कराये.
चुनाव आयोग ने एसपी के दोनों गुटों द्वारा ‘साइकिल’ पर दावे के सिलसिले में दाखिल किये गये दस्तावेजों पर अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. आयोग ने दोनों गुटों से अपने-अपने समर्थक विधायकों, विधान परिषद सदस्यों तथा सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित शपथपत्र मांगे हैं, ताकि यह पता लग सके कि किसके पास कितना संख्या बल है.
LIVE UPDATES:
- कुछ ही देर में अपना दावा मजबूत करने चुनाव आयोग पहुंचेगे मुलायम सिंह यादव
- अखिलेश ने बुलाई विधायकों की बैठक, नई सूची जारी होने की संभावना
- आज ही चुनाव आयोग के दफ्तर जाकर विधायकों, विधान परिषद सदस्यों औऱ सांसदों के हस्ताक्षरित हलफनामे सौंप सकता है अखिलेश गुट
100 विधायकों ने पहले ही कर दिये हैं शपथपत्र पर दस्तखत
अखिलेश के खेमे के सूत्रों ने बताया कि करीब 100 विधायकों ने पहले ही शपथपत्र पर दस्तखत कर दिये हैं. यह सिलसिला जारी है. पिछले रविवार को हुए एसपी के विवादित राष्ट्रीय अधिवेशन में एसपी के 229 में से 200 से ज्यादा विधायक, बड़ी संख्या में विधान परिषद सदस्य तथा अन्य पार्टी नेता एवं पदाधिकारी शामिल थे.
अखिलेश के हिमायती माने जाने वाले एसपी राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने दावा किया कि ज्यादातर विधायक, विधान परिषद सदस्य तथा सांसद अखिलेश के साथ हैं. माना जा रहा है कि अखिलेश के प्रतिनिधि भी आज ही चुनाव आयोग के दफ्तर जाकर विधायकों, विधान परिषद सदस्यों तथा सांसदों के हस्ताक्षरित हलफनामे सौपेंगे. आपसी गतिरोध के बीच, वरिष्ठ नेता आजम खां की कोशिशों से एसपी के दोनों गुटों में दो दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन वह बेनतीजा रही.
अखिलेश ने किया पीछे ना हटने का इशारा
इस सबके बीच, मुख्यमंत्री अखिलेश ने कल पीछे ना हटने का साफ इशारा देते हुए एक कार्यक्रम में कहा ‘‘हम चुनाव में जा रहे हैं. हम फिर लौटेंगे. कहां नट-बोल्ट लगाना है, कहां हथौड़ा इस्तेमाल करना है, उसे ठीक से इस्तेमाल करेंगे.’’
सूत्रों के मुताबिक दोनों ही गुट अपनी-अपनी मांगों को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहते. विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाने के बावजूद कोई भी गुट नरमी नहीं दिखा रहा है.
SP के बर्खास्त जिलाध्यक्षों को बुधवार को कर दिया ‘बहाल’
दरअसल, अपने पिता की राह से जुदा रास्ते पर चल पड़े अखिलेश एसपी संगठन पर अपना वर्चस्व लगातार बढ़ाते दिख रहे हैं. उनके निर्देश पर आजमगढ़, देवरिया, कुशीनगर और मिर्जापुर के बर्खास्त एसपी जिलाध्यक्षों को कल ‘बहाल’ कर दिया गया.
गत रविवार को हुए अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाये गये शिवपाल यादव ने एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा ‘असंवैधनिक’ करार दिये गये उस कार्यक्रम में शिरकत करने के आरोप में इन जिलाध्यक्षों को बख्रास्त कर दिया था.