एक्सप्लोरर
पहले चरण में यूपी की 73 सीटों पर 64 फीसदी वोटिंग, पिछली बार के 61 फीसदी का रिकॉर्ड टूटा
![पहले चरण में यूपी की 73 सीटों पर 64 फीसदी वोटिंग, पिछली बार के 61 फीसदी का रिकॉर्ड टूटा Live Up Election Full Information पहले चरण में यूपी की 73 सीटों पर 64 फीसदी वोटिंग, पिछली बार के 61 फीसदी का रिकॉर्ड टूटा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/11174143/16684673_1297278637029444_807570005_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनउ: यूपी में आज पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. यूपी में आज 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले चरण में पश्चिमांचल के 15 जिलों की कुल 73 सीटों पर आज छिटपुट घटनाओं के बीच औसतन करीब 64 प्रतिशत वोट पड़े. इसबार महिलाओं ने बढ़ चढ़कर जोश दिखाया जिसकी वजह से करीब 3 करोड़ लोगों ने वोट डाला है. पिछली बार 61 प्रतिशत मतदान हुआ था. 839 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में आज बंद हो गई है.. यूपी चुनाव से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
LIVE UPDATE:
पश्चिमांचल के 15 जिलों की कुल 73 सीटों पर आज छिटपुट घटनाओं के बीच औसतन करीब 64 प्रतिशत वोट पड़े.
गाजियाबाद कुल मतदान 57.41 %, नोएडा में 51%
फ़िरोज़ाबाद जिले में मतदान का प्रतिशत 5 बजे 63.25% कुल
आगरा मे कुल 9 विधानसभाओं मे 63.94 प्रतिशत मतदान हुआ
मथुरा में 68.3% मतदान हुआ
बागपत जिले में 68 प्रतिशत मतदान हुआ
बुलंदशहर में मतदान 63.94 प्रतिशत हुआ
3 बजे तक मतदान प्रतिशत
नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 3 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान, दादरी में 56 प्रतिशत और जेवर में भी 51 प्रतिशत मतदान किया गया.
हापुड़- 58 प्रतिशत
गाजियाबाद- 57 प्रतिशत
आगरा- 56.08% मतदान 3 बजे तक
बागपत जिले में 3 pm तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पहले चरण के लिये पश्चिमांचल के 15 जिलों की कुल 73 सीटों पर आज अपराहन दो बजे तक छुटपुट घटनाओं के बीच औसतन करीब 45 प्रतिशत वोट पड़े.
निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार पहले चरण के लिये हो रहे मतदान में अपराहन दो बजे तक लगभग औसतन 45 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं. मतदान के दौरान कुछ जगहों से मतदाताओं को मतदान से रोके जाने की खबरें मिली हैं.
बागपत से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बड़ौत स्थित लोयन गांव में बूथ संख्या 35 पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के कार्यकर्ताओं ने दलित मतदाताओं को रोका और उनकी मतदान पर्ची फाड़ दी. इस मामले में तीन रालोद कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
मेरठ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सरधना सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम के भाई गगन सोम को फरीदपुर गांव स्थित मतदान केन्द्र के पास पिस्टल ले जाने पर हिरासत में लिया गया. शामली में कुछ दबंगों द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोके जाने की भी सूचना मिली है.
पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों की 73 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह ठंड होने की वजह से मतदान की गति बिल्कुल शुरू में कुछ धीमी रही, लेकिन जल्द ही इसने रफ्तार पकड़ ली.
विधानसभा चुनाव: अगर बदल गया है आपका पता तो ना हो परेशान, भरें यह फॉर्म
यूपी चुनाव- पहला चरण: जानें वो सभी बातें जिनका जानना आपके लिए है ज़रूरी
बूथ पर पिस्तौल ले जाने के आरोप में बीजेपी MLA संगीत सोम का भाई हिरासत में
मोदी पर राहुल का हमला- 'मोदी को बाथरूम में झांकना पसंद है, झांके लेकिन फ्री टाइम में'
राहुल-अखिलेश का 10 सूत्रीय एजेंडा: युवाओं को स्मार्टफोन, 1 करोड़ गरीब परिवारों को पेंशन
जानें: मोदी, अखिलेश, मायावती, राहुल के लिए क्यों अहम है यूपी 2017 का चुनाव
यूपी चुनाव: क्या BJP का 'जाट कार्ड' कामयाब होगा ?
...तो इसलिए राजनाथ सिंह नहीं बन पाए यूपी में सीएम कैंडिडेट?
आयोग के अनुसार जो भी मतदाता शाम पांच बजे तक मतदान केन्द्र में उपस्थित हो जाएंगे, उन्हें वोट डालने दिया जाएगा.
इस चरण में 5140 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील माना गया है. स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिये 826 कम्पनी केन्द्रीय बल तथा पुलिस के 8011 उपनिरीक्षक, 4823 मुख्य आरक्षी तथा 60 हजार 289 आरक्षियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा 2268 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 285 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 429 स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं.
पहले चरण में मतदाताओं की संख्या के लिहाज से गाजियाबाद का साहिबाबाद सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है, वहीं एटा का जलेसर सबसे छोटा क्षेत्र है. आगरा दक्षिण सीट से सबसे ज्यादा 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं हस्तिनापुर से सबसे कम छह प्रत्याशी मैदान में हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
भोजपुरी सिनेमा
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion