आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद आज सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपना दूसरा रोड शो आगरा में किया. इससे पहले लखनऊ में दोनों नेताओं ने एक साथ रोड शो किया था, जिसमें भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा था.


कांग्रेस-एसपी गठबंधन पर अमित शाह का वार, जनसभा में बोले- ‘शहज़ादों ने देश और यूपी को लूटा’


सबसे अहम बात है कि कांग्रेस का झंड़ा कम दिख रहा है. आगरा को BSP का गढ़ माना जाता है. राहुल गांधी ने बयान दिया है कि बीएसपी इस बार चुनाव के मैदान में ही नहीं है इसलिए उसकी बात करना बेकार है.



राहुल और अखिलेश ने शाम को आगरा में रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर बरसे. राहुल ने कहा, ‘’बीजेपी जहां जाती है हर जगह क्रोध फैलाती है और बीएसपी तो मैदान में ही नहीं है, इसलिए उनके बारे में बात करने की जरूरत नहीं है.’’


राहुल ने सीएम अखिलेश की तारीफ करते हुए कहा, ‘’अखिलेश जी ने पिछले कई सालों से यूपी में अच्छा काम किया है. दिल से काम किया है. हम दोनों मिलकर अब यूपी को बदल देंगे.’’


इस दौरान राहुल ने वहां मौजूद लोगों से पूछा, ‘’क्या किसी की जेब में अभी तक पंद्रह हजार रुपए आए हैं. क्या यहां कोई कह सकता है कि नरेंद्र मोदी जी ने मुझे 15 लाख रुपए दिए हैं.’’

राहुल ने नोटबंदी पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, ‘’जो लोग हिन्दुस्तान में लाइन में लगे हुए थे, क्या वो सब चोर थे.’’ राहुल ने कहा, ‘’मोदी जी ने गरीब और ईमानदारों को लाइन में लगाकर देश के पचास परिवारों को फायदा दिया है.’’

पने विकास कार्यों का दावा करने वाले अखिलेश का मानना है कि यूपी की जनता को उनपर पूरा भरोसा है और इस बार के विधानसभा चुनाव में वे फिर से बहुमत की सरकार बनाने वाले है.



इसी बीच लखनऊ में दोनों नेताओं के रोड शो की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. जिसमें अखिलेश और राहुल जब रोड शो के दौरान लखनऊ के कैसरबाग इलाके से गुजर रहे थे तो वहां रास्ते में लटकते बिजली की तारों ने दोनों नेताओं को खासा परेशान किया था.


राहुल और अखिलेश यादव ने आज मिलकर ताज नगरी आगरा में रोड शो किया. रोड शो के दौरान राहुल ओर अखिलेश एक ट्रक पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे, हालांकि इस दौरान ज्यादा भीड़  नजर नहीं आई.  200 के करीब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता झंडे लेकर रथ के साथ-साथ चल रहे थे.


आगरा बीएसपी का गढ़ माना जाता है ऐसे में अखिलेश राहुल का गठजोड़ यहां कोई करिश्मा कर पाएगा कह पाना मुश्किल है.