कैराना लोकसभा संसदीय सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान खत्म हो गया. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई थी जो शाम छह बजे तक जारी रही.वोटिंग खत्म हो गई है लेकिन ईवीएम गड़बड़ी की शिकायत का मुद्दा बना हुआ है. कैराना में शाम 6 बजे तक 53% वोटिंग हुई. कैराना उपचुनाव में कहीं बवाल हुआ तो कहीं वोट देने से रोकने की शिकायत की गई. कैराना का फैसला 31 मई को सामने आएगा.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि कैराना संसदीय क्षेत्र में 160,962,8 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी जगहों पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी. मतदान केद्रों पर ईवीएम मशीनों की गड़बड़ियों को दूर करने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों और पीएसी बल की अतिरिक्त तैनाती की गई थी.
06.00 देश की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतदान पूरा हो गया है.
05.10 PM: कैराना लोकसभा सीट पर शाम चार बजे तक 43 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ जबकि नूरपुर विधानसभा सीट पर 47 फीसदी मतदान की खबर है. मतदान के दौरान ईवीएम की गड़बड़ी की भी शिकायतें आई हैं.
04.15 PM: EVM में खराबी पर शामली के डीएम विक्रम सिंह का कहना है कि दिक्कत EVM को लेकर नहीं, बल्कि VVPAT मशीन को लेकर है. इस समस्या का समाधान कर लिया गया है. कुछ बूथ पर मशीनें बदली गई हैं.
12.30 PM: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए हैं.
12.20 PM: कैराना लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 21 प्रतिशत जबकि नूरपुर विधानसभा सीट पर 22 प्रतिशत मतदान हुआ. यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी.
11.50 AM: तबस्सुम हसन सुबह से ही ईवीएम को लेकर शिकायतें कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम और दलित इलाकों में ऐसा हो रहा है.
11.19 AM: कैराना से आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने इलेक्शन कमीशन में शिकायत दर्ज कराई है.
10.35 AM: समाजवादी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 140 ईवीएम होने की बात कही है
10.30AM: कैराना में गठबंधन उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने डाला वोट
10.03 AM: 9 बजे तक कैराना में 10 और नूरपुर में 9 प्रतिशत हुआ मतदान.
9.17AM: कैराना से गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम ने कहा कि अगर बीजेपी को ऐसे ही जीतना था कि नॉमिनेट करा लेते, चुनाव की जरूरत ही क्या थी.
9.16 AM: तबस्सुम हसन का आरोप है कि दलित और मुस्लिम बूथों पर गुंडागर्दी हो रही है. EVM खराब हैं जिनको रिप्लेस नहीं किया जा रहा. उन्होंने ईवीएम हैकिंग का शक जताया. उन्होंने कहा कि मतदाता घर आकर शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें वोट डालने नहीं दिया जा रहा है.
9.15 AM: गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने प्रशासन पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि मतदाओं की पर्ची फाड़ी जा रही है, लाठियां चलाई जा रही हैं और जबरदस्ती फूल पर वोट दिया जा रहा है.
8.30 AM: सपा उम्मीदवार नईमुल हसन ने कहा कि बीजेपी सरकार से लोग परेशान हैं. अखिलेश जी ने मुझे यहां भेजा है. हर समुदाय का समर्थन है. उम्मीद है बड़े मार्जिन से जीतेंगे.
8.27 AM: नूरपुर में एक पोलिंग बूथ के पास बीजेपी उम्मीदवार अवनी सिंह के पक्ष में वोटिंग की अपील का बड़ा होर्डिंग लगा है. सपा समर्थकों ने आरोप लगाया आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. चुनाव चल रहा है और प्रशासन ने होर्डिंग नहीं हटाया.
8.11 AM: नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. नूरपुर के मतदान केंद्रों पर महिला और पुरूषों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं.
7.42 AM: सात बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ लोग पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे. कई बूथों पर लंबी लाइनें लगी देखी गईं.
7.16 AM: कैराना से बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बात करने हुए कहा कि वे अपनी जात के लिए आश्वस्त हैं.
7.15 AM: अधिकारियों के मुताबिक, नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों व पीएसी बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है. नूरपुर में 306,226 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
7.10 AM: मतदान केद्रों पर ईवीएम मशीनों की गड़बड़ियों को दूर करने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. हालांकि, अभी तक कहीं से किसी भी तरह की तकनीकी गड़बड़ी की खबर नहीं आई है.
7.05 AM: निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कैराना संसदीय क्षेत्र में 160,962,8 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी जगहों पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है.
7.00 AM: कैराना लोकसभा संसदीय सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगी. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.