यूपी चुनाव: दूसरे दौर में टूटा रिकॉर्ड, शाम पांच बजे तक हुई 65.5 फीसदी वोटिंग
लखनऊ: यूपी में दूसरे दौर के लिए मतदान जारी है. दोपहर 4 बजे तक 60% मतदान हो चुका है. दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 67 सीटों पर वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण में भी मुस्लिम फैक्टर अहम है, क्योंकि यहां करीब 36 फीसद मुस्लिम मतदाता हैं. दूसरे चरण में कुल 720 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार बिजनौर की बरहापुर और सबसे कम चार उम्मीदवार अमरोहा की धनौरा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं.
दूसरे चरण में इन 11 जिलों में हो रही है वोटिंग दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं जिले की 67 सीटों के लिए मतदान हो रहा है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा.LIVE UPDATES:
- यूपी में दूसरे दौर का दंगल खत्म हो चुका है. पिछली बार का रिकॉर्ड यूपी में टूट गया है. पिछली बार 65 फीसदी वोटिंग हुई थी इस बार पांच बजे तक 65.5 फीसदी वोटिंग के आंकड़े आए हैं.
- शाम 4 बजे तक 60 फीसदी वोटिंग
- दोपहर 3 बजे तक 54.27% मतदान हो चुका है.
- दोपहर 2 बजे तक 45 फीसदी से ज्यादा मतदान
- दोपहर 1 बजे तक 42.05 फीसदी मतदान हो चुका है, सहारऩपुर में सबसे ज्यादा 47.00% तो वहीं बिजनौर में 40.88%, पीलीभीत में 40.83%, रामपुर में 40.20%, अमरोहा में 44.75%, बदायूं में 37.03%, बरेली में 39.06% और मुरादाबाद में 40.80% मतदान हो चुका है.
- यूपी के संभल में बड़ी संख्या में महिलाएं वोटिंग लिए बाहर निकली हैं. अमरोहा के हसनपुर में एक बूथ पर मेले जैसा नजारा है. बड़ी संख्या में वोटर कतार में लगे हैं. महिलाओं ने ने कहा कि अच्छी सरकार चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं.
- यूपी के बदायूं जहां इस बार चुनाव आयोग ड्रोन कैमरे से वोटिंग पर नजर रख रहा है. वहीं, यूपी के बिजनौर में सुबह से वोटिंग जारी है,, अब तक का मतदान शांतिपूर्ण रहा है.
- रामपुर की स्वार सीट से इस बार आजम खान ने अपने बेटे अब्दुल्ला को चुनाव में उतारा है. इस पर आजम खान को मिली रामपुर के नवाब और बीएसपी उम्मीदवार कासिम अली खान से चुनौती. कासिम अली ने कहा है कि आजम खान ने बेटे की बली चढ़ा दी है. उन्हें खुद चुनाव लड़ना चाहिए था.
- इस चुनाव में बीएसपी ने बहुत से मुस्लिमों को टिकट दिया है लेकिन मुरादाबाद ग्रामीण के एसपी उम्मीदवार हाज़ी इकराम कुरैशी का कहना है कि मुस्लिम मायावती के साथ नहीं जाएंगे.
- दूसरे चरण में पहले दो घंटे में 11 फीसदी मतदान हो चुका है. बरेली में 11.5, लखीमपुर खीरी में 10, अमरोहा में 13, बदायूं में 9.5 और संभल में 11 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
- केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री और बरेली से लोकसभा सांसद संतोष गंगवार बरेली में अपनी पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे. गंगवार का कहना है कि इस समय पूरे प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में माहौल है लोग बदलाव चाहते हैं.
#UttarPradesh: MoS Finance Santosh Gangwar casts his vote at polling booth no. 60 in Bareilly with wife Saubhagya Gangwar pic.twitter.com/TIRZqe9Ikb
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2017
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में जारी दूसरे चरण के चुनावों में वोट डालने के लिए देश की जनता से अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया है-
उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण का मतदान है। मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के इस पावन उत्सव में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2017
- 11 जिलों की 67 सीटों पर वोटिंग शुरू, पोलिंग बूथ पर सुबह से ही जुटने लगी है भीड़.
- बदायूं सदर में एसके इंटर कॉलेज में सुबह ईवीएम मशीन में कुछ खराबी आने के कारण कुछ देर के लिए वोटिंग रुक गई थी. हालांकि अब फिर से वोटिंग शुरू हो गई है.
- मुरादाबाद में बूथ नंबर 265 पर लोगों ने शिकायत की थी कि यहां वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से था. लेकिन अब भी बूथ पर मशीनों को सेटिंग की जा रही है जिसकी वजह से वोटिंग नहीं हो रही है.
#UttarPradeshpolls2017: Differently abled woman arrives at polling booth 128 in Bijnor to cast her vote in the second phase of the elections pic.twitter.com/7OIdtgumev — ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2017
- चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिये पर्याप्त बल तैनात किया गया है.
यूपी के चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है, अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी का मुकाबला बीजेपी और बीएसपी से है. अखिलेश के सामने सत्ता में वापसी की चुनौती है. वहीं, बीजेपी और मायावती यूपी की सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही हैं. 11 मार्च को चुनाव के नतीजे आऩे हैं. तब पता चलेगा कि जनता किसे पसंद करती है और किसका कौन सा कार्ड चलता है.
साल 2012 के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सपा को 67 में से 34 सीटें मिली थीं जबकि दूसरे नम्बर रही बसपा को 18, बीजेपी को 10, कांग्रेस को तीन और अन्य को दो सीटें मिली थीं. बता दें कि 11 फरवरी को पहले चरण के लिए पश्चिमी यूपी के 15 ज़िलों की 73 सीटों पर मतदान हुआ था. इस चरण में करीब 839 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. इस चरण में करीब 64 फीसदी वोट डाले गए थे. फिलहाल यहां की 73 सीटों में से 24 पर एसपी, 24 पर बीएसपी, 11 पर बीजेपी, 5 पर कांग्रेस और नौ सीटों पर आरएलडी का कब्ज़ा है. यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: दूसरे चरण में दांव पर है इन दिग्गजों की साख यूपी चुनाव SPECIAL: सियासी दंगल में जनता की चौखट पर राजघराने