कोरोना महामारी के साए में देश का पहला विधानसभा चुनाव बिहार में लड़ा जाएगा. चुनाव को लेकर अब राजनीति गर्माने लगी है. शुक्रवार को एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बेहद चौंकाने वाला बयान दे दिया. चिराग ने बिहार चुनाव में एनडीए के नेतृत्व के सवाल पर कहा कि इसका फ़ैसला भारतीय जनता पार्टी को करना है जो एनडीए में सबसे बड़ा दल है. एलजेपी के अध्यक्ष ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि अगर बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का फ़ैसला करती है तो वो भी उसी फ़ैसले के साथ रहेंगे.


नीतीश ही एनडीए के नेता: अमित शाह


चिराग पासवान का बयान इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह ने इसी साल 16 जनवरी को बिहार के वैशाली में बीजेपी की एक रैली को सम्बोधित करते हुए ये साफ़ किया था कि एनडीए बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी. उसके बाद से ये समझा जा रहा था कि बिहार एनडीए में नेतृत्व के सवाल पर पूर्णविराम लग चुका है लेकिन चिराग पासवान ने उसे फिर एक नई हवा दे दी है. हालांकि चिराग पासवान ने ये साफ़ तौर पर नहीं कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व का उनकी पार्टी समर्थन करती है या नहीं.


पहले भी नीतीश के कामकाज पर उठाए थे सवाल


चिराग पासवान पिछले महीनों में नीतीश कुमार के कामकाज पर समय समय पर सवाल उठाते रहे हैं. पिछले साल पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद चिराग पासवान ' बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट ' नाम से एक यात्रा निकाली. उस यात्रा के दौरान कई बार विकास और क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर उन्होंने नीतीश कुमार सरकार को कठघरे में खड़ा किया. एक बार चिराग पासवान ने यहां तक कह दिया कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा तो है लेकिन नीतीश सरकार में उनका कोई मंत्री शामिल नहीं है.


कोरोना पर बिहार सरकार के काम से नाखुश ?


सूत्रों के मुताबिक़ कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज को लेकर चिराग पासवान सन्तुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कई बार अपनी इस भावना को ज़ाहिर भी किया है. पार्टी सूत्रों का दावा है कि जिस तरह नीतीश कुमार ने कोरोना महामारी के संकट के समय अपनी भूमिका निभाई है उससे बिहार के लोग भी सन्तुष्ट नहीं हैं. ऐसे में पार्टी सीधे तौर पर नीतीश कुमार के साथ नहीं दिखना चाहती जबकि एनडीए में बने रहना चाहती है. चिराग पासवान के क़रीबी सूत्रों का कहना है कि उनके बयान का फ़िलहाल को दूरगामी मतलब निकलना ठीक नहीं है.


सभी 243 सीटों पर पार्टी कर रही है तैयारी


उधर पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी भी तेज़ कर दी है. इस हफ़्ते चिराग पासवान ने अपने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक की है. बैठक में चिराग पासवान ने एक बार फिर पार्टी कार्यकर्ताओं से बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर तैयारी करने को कहा है. हालांकि उन्होंने ये साफ़ किया कि पार्टी इसलिए सभी सीटों पर तैयारी कर रही है ताकि जिन सीटों पर उनकी पार्टी की जगह एनडीए का कोई उम्मीदवार हो तो उन उम्मीदवारों को भी उसका लाभ हो सके. 2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के खाते में 42 सीटें आई थीं जिनमें केवल 2 सीटों पर उसके उम्मीदवार जीते थे.


मुंबई: अस्पतालों में नहीं मिला बेड तो घर में ही बना लिया ऑक्सीजन सुविधा से लैस मेडिकल रूम