नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और बिहार के समस्तीपुर से सांसद रामचंद्र पासवान का निधन हो गया है. वह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई थे. उनके निधन की खबर उनके भतीजे और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने दी. चिराग पासवान ने इस घटना के बारे में कहा कि हमारे चाचा रामचंद्र पासवान का निधन हो गया है.


चिराग पासवान ने कहा, ''आप सभी को बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा की मेरे चाचा जी आदरणीय श्री रामचंद्र पासवान जी अब नहीं रहे. आज 1:24pm पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली में उन्होंने आख़िरी सांस ली.





बता दें कि रामचंद्र पासवान को शनिवार को हार्ट अटैक हुआ था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पता में भर्ती कराया गया. रामचंद्र पासवान को गुरुवार की रात दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. कल उनकी हालत स्थिर हो गई थी लेकिन आज दिन के डेढ़ बजे उन्होंंने आखिरी सांस ली.

शीला दीक्षित के खास दोस्त रहे नटवर सिंह बोले- वह प्यार और सम्मान से करती थीं राजनीति


मोहन भागवत बोले- ‘बिना संस्कृत के भारत को पूरी तरह से जानना असंभव’

जब कपूर से दीक्षित बनीं शीला, शादी से पहले पति ने DTC बस में किया था प्रपोज

दिल्ली: पूर्व सीएम शीला दीक्षित को आज आखिरी विदाई, दोपहर 2.30 बजे होगा अंतिम संस्कार