नई दिल्ली: बिहार में एलजेपी ने लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी को 31 दिसंबर तक अल्टीमेटम दे दिया है. उधर आरजेडी ने लगे हाथ ही एलजेपी को महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता भी दे दिया है. मंगलवार को सीटों के बंटवारे में हो रही देरी को लेकर चिराग पासवान ने ट्वीट किया था कि इससे नुकसान हो सकता है.


नाराजगी नहीं बल्कि चिंता है: चिराग पासवान


अब चिराग पासवान ने कहा कि शिकायत या नाराज़गी नहीं बल्कि चिंता है. उन्होंने कहा कि चिंता इस बात की है कि जिस तरह किसानों और युवाओं से वादे किए गए थे वो अगर ज़मीन पर नहीं उतरते हैं तो एक जिम्मेदार गठबंधन सहयोगी होने के नाते हमारा ये फर्ज है कि उन्हें बताएं. क्योंकि विपक्ष हमेशा ये अफवाह उड़ाता है.


NDA में शामिल दलों को एहसास हो गया कि अब नरेंद्र मोदी के नाम पर नहीं मिलेगा वोट- कांग्रेस


तीन राज्यों में राहुल गांधी ने अच्छा नेतृत्व दिया: चिराग पासवान


एलजेपी सांसद ने कहा कि हम अगर इन असली मुद्दों को छोड़कर राम मन्दिर जैसे मुद्दों को उठाएंगे तो मामला भटक जाता है. जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकता है. ये कोई न समझे कि दबाव की राजनीति कर रहे हैं. ऐसा 2014 के पहले भी समझा गया था लेकिन हम बाहर आ गए थे. वहीं तीन राज्यों के चुनाव नतीजों पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अच्छा नेतृत्व तो दिया ही है.


बिहार: सीट बंटवारे में देरी को लेकर भड़के चिराग पासवान, जेडीयू ने कहा- एनडीए में ऑल इज वेल


यह भी देखें