बिहार: विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू, चिराग पासवान बोले- LJP जल्द करेगी कैंडिडेट का चयन
चिराग पासवान ने बुधवार को पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. उन्होंने सभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा.
![बिहार: विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू, चिराग पासवान बोले- LJP जल्द करेगी कैंडिडेट का चयन LJP starts the process of selection of candidates for Bihar elections ANN बिहार: विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू, चिराग पासवान बोले- LJP जल्द करेगी कैंडिडेट का चयन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/04001239/Chirag-Paswan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को एनडीए में सीटों का बंटवारा बाकी है लेकिन एलजेपी ने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कौन सी सीट किसके खाते में जाएगी यह अभी तय नहीं हुआ है लेकिन चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर नाम तय करने की कवायद शुरू हो गई है.
इस बारे में एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने बुधवार को पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की और सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया.
चिराग ने पार्टी के राष्ट्रीय कमेटी के सदस्यों, संसदीय बोर्ड के सदस्यों और सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्षों से बात की और आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी करने की बात कही. चिराग ने कहा कि जब तक चुनाव के तारीखों की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आती है, तब तक यह मान कर ही चलना है कि चुनाव अपने नियत समय पर होंगे.
इस दौरान पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिद ने कहा, ‘पूरे देश में खाद्य आपूर्ति का प्रबंधन जो पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने किया है वह तारीफ के योग्य है. भविष्य में जब भी कोरोना का नाम आएगा तब उनके प्रबंधन की तारीफ होगी.’ आज के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पार्टी ने यह फैसला भी लिया है कि पार्टी जल्द प्रत्याशियों का चयन कर उन्हें तैयारी करने का निर्देश देगी.
दोपहर 2 बजे से 4:00 बजे तक हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सांसद महबूब अली कैसेर, सांसद पशुपति कुमार पारस, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, पूर्व सांसद काली पांडेय समेत अन्य सभी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे. चिराग ने बिहार में 109 सीटों पर तैयारी करने का ऐलान किया था.
जेडीयू सांसद ललन सिंह ने तेजस्वी यादव को बताया ‘बरसाती मेंढक’, कहा- चुनाव बीतते ही गायब हो जाएंगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)