बलिया: बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में सशस्त्र अपराधियों ने आज बीजेपी नेता सहित तीन लोगों को गोली मार दी जिन्हें गंभीर हालत में बनारस ले जाया गया. ये हमला क्यों हुआ और किसने किया इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अचानक हुए इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
पुलिस के अनुसार पड़री गांव निवासी स्थानीय नेता मुरलीधर वर्मा (32) बाइक से मऊ जिले के अहिरूपुर जा रहे थे. उनके साथ पत्नी प्रियंका देवी (29) भी थीं जो शिक्षिका हैं.नाला पुल के पास पहुंचते ही हथियारबंद हमलावरों ने उन पर गोली चला दी. घटना में सोनाडीह गांव का अजीत यादव (30) भी घायल हो गया.
तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल, बेल्थरा रोड लाया गया जहां स्थिति गंभीर होने पर बनारस रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
मुरली के बड़े भाई प्रेम चन्द्र वर्मा की दो मार्च 2012 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.