नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से फैलता जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 35365 है. इनमें से 1152 लोगों की मौत हुई है और 9065 लोग ठीक हुए हैं. वहीं देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है जहां अब तक 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को लॉकडाउन की अवधि और बढ़ा दी है. चार मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होगा और 17 मई तक चलेगा. इस बीच देश के सभी राज्यों को तीन जोन में बांटा गया है जिसमें रेड, ऑरेंज और ग्रीन है. इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने भी जरूरी गाइडलाइंस दे दिए हैं.


उत्तर प्रदेश में तीन मई के बाद कौन से जिले किस जोन में शामिल किए जाएंगे. इसकी गाइडलाइन जारी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश के 19 जिले रेड जोन, 36 जिले ऑरेंज जोन और 20 जिले ग्रीन जोन में रखा गया हैं. रेड जोन वाले इलाकों में अभी पाबंदियां जारी रहेंगी.


यहां जानें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले जिलों की पूरी सूची


रेड जोन


लखनऊ, रायबरेली, मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली, बुलंदशहर, वाराणसी, संत कबीर नगर हैं.


ऑरेंज जोन


गाजियाबाद, हापुर, बागपत, बस्ती, बदायूं, सम्भल, ओरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदौही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई और कौशाम्बी.


ग्रीन जोन


महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर ,बलिया,चंदौली, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हाथरस, चित्रकूट, देवरिया, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अमेठी, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात हैं.


बता दें कि उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 116 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2328 हो गई है. आगरा में एक बार फिर से दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं.