बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार द्वारा लोगों को बड़ी रियायतें मिलने के बाद आज से बेंगलुरू शहर में भी हालात सामान्य दिखे. जहां नॉर्मल ट्रैफिक के साथ-साथ दुकानें और स्टोर्स भी खुल चुके हैं. कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने जिलों में जाने के लिए बस सेवा और नगरीय बस सेवा भी शुरू की है. साथ ही टैक्सी और ऑटो को भी चलने की अनुमति मिल चुकी है. कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर ट्रांसपोर्ट को अनुमति दी गई है. लॉकडाउन के नियमों का पालन अनिवार्य है.


लेकिन बेंगलुरु के मैजिस्टिक बस डिपो की तस्वीर कुछ और ही दिखाई दी. जहां बस सेवा तो शुरू कर दी गई है, लेकिन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जिया भी उड़ाई. किसी भी तरह से इस डिपो पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. हालांकि प्रशासन की ओर से तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. बस डिपो समेत बस को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए तमाम कदम उठाए हैं, लेकिन साथ ही अब यह जनता की जिम्मेदारी है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और चेहरे पर मास्क लगाए रखें. लेकिन ऐसा लगता है कि लोग इसे गंभीरता से लेना नहीं चाहते.


इतना ही नहीं कर्नाटक में आज से पार्क खोलने की भी मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद 2 महीने से लॉकडाउन के कारण घर पर बैठे लोग आज बड़ी संख्या में पार्क के बाहर दिखाई दिए. जहां एक-एक कर लोगों को एंट्री दी गई. बेंगलुरु के लालबाग में बड़ी संख्या में सुबह लोग वॉक करने के लिए पहुंचे. पार्क में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.


कर्नाटक की सरकार ने यह भी बता दिया है कि गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार 31 मई तक उन सभी विषयों पर पाबंदी होगी, जिसकी हिदायत केंद्र सरकार ने दी है. साथ ही बाहरी राज्यों या देशों से आ रहे लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में भेजा जा रहा है. चार राज्यों से लोगों के प्रवेश पर रोक है. तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल से लोग प्रवेश नहीं कर सकते.