रांची: झारखंड समेत पूरे देश में 21 दिनों के लॉक डाउन की वजह से लोगों का आना-जाना पूरी तरह से बन्द हो गया है. लोग अपने घरों में ही रह रहे हैं. सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही घर से बाहर निकलने की अनुमति हैवहीं बेवजह बाहर निकल रहे लोगों को रोकने के लिए पुलिस को मशक़्क़त करनी पड़ रही है. ऐसे में झारखंड पुलिस ने फ़ैसला किया है कि फ़ालतू में बाहर घूम रहे लोगों को पकड़कर थाने में फ़िल्म दिखाएगी.


देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों के बाहर निकलने के बाद पुलिस की सख्ती के भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. कहीं पुलिस लाठी-डंडों से पिटाई कर रही है तो कहीं लाकडाउन का उल्लंघन करने की वजह से लोगों को मुर्गा बनाया जा रहा है. लेकिन झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने लोगों के लॉक डाउन का उल्लंघन करने के बाद सबक सिखाने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है. पुलिस ऐसे लोगों को थाने ले जाकर फ़िल्म दिखाएगी.


अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर लॉक डाउन के उल्लंघन के बाद जहां पूरे देश में पुलिस सख्ती बरत रही है तो झारखंड में फ़िल्म क्यों दिखाएंगेदरअसल ये फ़िल्म कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के लिए है.जानकारी के मुताबिक अगर कोई भी व्यक्ति अपने घर के बाहर बिना किसी काम या जरूरी कारण के घूमते नजर आया तो उसे पुलिस थाने ले जाएगी और कोरोना वायरस से बचाव की 1 घण्टे की फ़िल्म दिखाई जाएगी.


अगर पकड़े गए लोगों की संख्या ज्यादा होगी तो उन्हें एक साथ नहीं बल्कि शिफ्ट में अलग-अलग फ़िल्म दिखाई जाएगीं. साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि 2 लोगों के बीच मे एक मीटर की दूरी बनी रहे. इतना ही नहीं वीडियो दिखाने से पहले लोगों को सैनेटाइज भी किया जाएगा उसके बाद ही थाने में प्रवेश की इजाजत होगी.


झारखंड पुलिस की इस मुहिम के पीछे का असल मक़सद है कि लोगों को सजा भी मिल जाये और कोरोना की जागरूकता भी बढ़े.


यहां पढें


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन Coronavirus से संक्रमित, खुद को किया सेल्फ आइसोलेट


Netflix की साउथ कोरियन वेब सीरीज ने 2018 में कर दी थी Coronavirus की भविष्यवाणी?