जम्मू: जम्मू कश्मीर में लॉकडाउन की मियाद 8 जून तक बढ़ा दी है. प्रदेश में लॉकडाउन को अनलॉक कैसे किया जायेगा अब इसका पता 8 जून को ही पता लग पायेगा.
जम्मू कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी एक आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर वही दिशानिर्देश और निर्देश जारी रहेंगे जो प्रदेश सरकार ने 19 और 24 मई को जारी किये थे.
इस आदेश का साफ़ मतलब है कि जम्मू कश्मीर में 8 जून तक लॉकडाउन पर यथास्थिति बनी रहेगी. अपने आदेश में चीफ सेक्रेटरी ने यह भी कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी ताज़ा दिशानिर्देशों में यह कहा गया है कि हर राज्य या केंद्र शासित प्रदेश वर्तमान में कोरोना संक्रमण के फैलाव का आंकलन करे और इसी के आधार पर घोषित रेड ज़ोन्स के बाहर चल रही गतिविधियों को चलने की इजाज़त दें. इस आदेश में कहा गया है स्थिति के आंकलन के लिए प्रदेश में विस्तृत मूल्यांकन की ज़रुरत है.
बता दें लॉकडाउन का चौथा चरण आज यानि 31 मई को समाप्त हो रहा है. केंद्र ने कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान कर दिया है. इसे अनलॉक-1 का नाम दिया गया है. यानी इस बार कई चीजों की छूट देने का फैसला किया गया है.
महाराष्ट्र: अस्पतालों ने भर्ती करने से किया इनकार, गर्भवती महिला ने ऑटो रिक्शा में तोड़ा दम
Lockdown 5 को लेकर बिहार सरकार ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कंटेनमेंट जोन में केंद्र की गाइडलाइन होगी लागू