नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन जारी है. इसका असर मजदूरों पर देखने को मिल रहा है. प्रवासी मजदूर अपने घर वापस जाना चाहते हैं लेकिन फिलहाल उनके सामने कोई विकल्प नहीं है. इस बीच गुजरात के सूरत में डायमंड ड्रीम सिटी में काम करने वाले मजदूरों ने ये मांग की कि उन्हें वापस घर भेजा जाए. लेकिन ये मांग नहीं माने जाने पर गुस्साए कामगारों ने तोड़फोड़ कर दी.


पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मजदूरों को समझाया


सूरत में खाजोद इलाके में डायमंड ड्रीम सिटी का निर्माण चल रहा है. लॉकडाउन के बाद भी यहां मजदूरों से काम करवाया जाता था. मजदूरों की मांग थी कि उन्हें वापस भेजने का इंतजाम किया जाए. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने वहां पर तोड़फोड़ कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें समझाया. फिलहाल माहौल ठंडा पड़ गया है.


यह भी देखें