एक्सप्लोरर
Advertisement
तमिलनाडु में आज से महंगी मिलेगी शराब, विशेष टाइम-टेबल के अनुसार होगी बिक्री
तमिलनाडु सरकार ने लंबे समय बाद खुलने वाली शराब की दुकानों में बिक्री के लिए एक विशेष टाइम-टेबल जारी किया है. अलग- अलग समय पर अलग- अलग एज ग्रुप के लोग शराब खरीद पाएंगे. इसके साथ ही राज्य सरकार ने शराब की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है.
चेन्नई: तमिलनाडु में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के कारण 40 दिनों से अधिक समय बाद पहली बार शराब की दुकानें खुलेंगी और सात मई से शराब की कीमतों में अधिकतम 20 रुपये की वृद्धि की जाएगी.
राज्य सरकार ने बुधवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि भारत में निर्मित विदेशी शराब पर आबकारी शुल्क में 15 प्रतिशत की वृद्धि के बाद यह आदेश जारी किया जा रहा है.
शराब प्रेमियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने बृहस्पतिवार से शराब की बिक्री के लिए ग्राहकों की उम्र के हिसाब से समय स्लॉट की घोषणा की, जो चेन्नई और इसके आसपास के तीन जिलों में लागू नहीं होगा.
ये है टाइम-टेबल
इसके अनुसार 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए शराब की बिक्री सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक की जाएगी, 40-50 वर्षीय लोग एक बजे से तीन बजे तक और 40 वर्ष से कम उम्र के लोग तीन बजे से शाम पांच बजे तक शराब खरीद सकेंगे.
उसने बताया कि सामान्य ब्रांड की 180 मिलीलीटर आईएमएफएल की कीमत में दस रुपये तक की बढ़ोतरी होगी जबकि प्रीमियम शराब की कीमत में 20 रुपये तक की वृद्धि होगी.
देश में सोमवार से तीसरे चरण का लॉकडाउन लागू है. हालांकि शराब की बिक्री बहाल करने समेत कुछ रियायतें दी गई हैं.
द्रमुक के नेतृत्व वाले विपक्षी दल ने सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के साथ ही केंद्र के खिलाफ नारे लगाते हुए सरकार के इस कदम का विरोध करने का फैसला किया.
EXCLUSIVE: प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, इस सवाल पर हुए नाराज
मध्य प्रदेश: सास-ससुर ने करवाई विधवा बहू की शादी, बेटी की तरह घर से किया विदा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
राहुल त्रिवेदीनेता, बीजेपी
Opinion