बलिया: यूपी के बलिया में छात्र नेताओं ने चौराहे पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और योगी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के पोस्टर लगवाए, जिसमें लापता लिखा हुआ है. ये पोस्टर समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव द्वारा चस्पा किए गए हैं. इन पोस्टरों में वीरेंद्र सिंह मस्त और आनंद स्वरूप शुक्ला की फोटो लगी है, जिसपर लापता लिखा गया है.



बलिया शहर के चौराहे पर बने शहीद पार्क की दीवारों पर पोस्टर लगाते ये समाजवादी छात्र सभा के पूर्व सचिव हैं और पोस्टर लगाने में सहयोग करते ये छात्र नेता हैं, जो लॉकडाउन में काफी दिनों से गायब बलिया से सांसद एवं बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त और योगी सरकार के संसदीय कार्य एवं ग्राम्य विकास मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला का पोस्टर लगा रहे हैं.


इस पोस्टर में सबसे ऊपर लापता लिखा है और ठीक उसके नीचे सांसद और मंत्री का फोटो भी है. पोस्टर में सबसे नीचे निवेदक मनीष कुमार दुबे उर्फ मनन पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी छात्रसभा लिखा गया है. यही नहीं, समाजवादी पार्टी का चिन्ह साइकिल का चित्र भी पोस्टर में साफ दिखाई दे रहा है.



इनकी मानें, तो आज जहां पूरा देश कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से जूझ रहा है. वहीं, बलिया के वर्तमान सांसद, विधायक और मंत्री लॉकडाउन में जनता का दर्द समझने की बजाय गायब हैं.


उनका कोई प्रतिनिधि भी सामने नहीं आया, इसलिए हम विद्यार्थी नेताओ ने ठाना है कि वर्तमान जनप्रतिनिधियों का पोस्टर लगाएंगे और वो जहां भी लापता हैं, उनको खोज कर लाएंगे. या फिर जो भी इन जनप्रतिनिधियों को ढूंढ कर लाएगा, उनको बलिया की जनता की तरफ से सम्मानित करने का काम हम विद्यार्थी नेता करेंगे.


यह भी पढ़ें:


यूपी में आते ही मजदूरों को मिले भोजन-पानी, स्क्रीनिंग के बाद भेजें घर : सीएम योगी