काशीपुर: भरी गर्मी में घंटों सड़क पर घूमकर यूपी से उत्तराखण्ड जाने के इंतजार में एक दूल्हा बॉर्डर पर ही घूमता रहा. बॉर्डर पर उत्तराखंड जाने की परमिशन मांगी तो पुलिस ने दुल्हन की परमिशन की जगह दूल्हे को परमिशन लाने को कहा. दूल्हा भी जिद पर अड़ गया कि दुल्हन को ले जाए बिना वह भी नहीं जाएगा.
दरअसल, काशीपुर की यूपी-उत्तरखंड सीमा में सूर्या पुलिस चैकी बॉर्डर पर दूल्हा अपने दो भाईयों के साथ पहुंचा था. दूल्हे ने अपना नाम कासिम बताया और कहा कि वह यूपी के मुरादाबाद के थाना डिलारी ग्राम रहटा से आया है. उसका विवाह उत्तराखंड के हल्द्वानी की रहने वाली रूबीना से 6 माह पूर्व तय हुआ था. विवाह हल्द्वानी में होना था जिसके लिए हल्द्वानी से दुल्हन के परिजनों ने परमिशन भेज दी है. परंतु बॉर्डर पर मौजूद पुलिस उन्हें जाने नहीं दे रही.
पुलिस का कहना था कि दूल्हा अपनी परमिशन की जगह दुल्हन की परमिशन दिखा रहा है, जिस कारण उसे जाने नहीं दिया जा रहा. ऐसे में घंटों इंतजार करते हुए दूल्हा बॉर्डर पर ही घूमता नजर आया. उसने कहा कि वह बिना दुल्हन को लिए गया तो गांव में काफी रुसवाई होगी. दुल्हन के बिना वह नहीं जाएगा.