लखनऊ में खुलेंगे निजी दफ्तर, नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
राज्य सरकार ने लखनऊ में कल से निजी दफ्तर खोलने की इजाजत दे दी है. सुबह सात से शाम सात बजे के बीच ही प्राइवेट ऑफिस खोले जा सकेंगे.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान देश को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है. ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन में राहत दी गई है.
हालांकि रेड जोन में कंटेनमेंट एरिया के अलावा लॉकडाउन में ढील दी गई है. इसके तहत लखनऊ में कल से निजी दफ्तरों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. ये अनुमित सुबह सात से शाम सात बजे तक के लिए दी गई है.
सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दी गई अनुमति के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पूरी तरह मानना होगा. आदेश में ये भी कहा गया कि अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो कर्मचारी, प्रबंधक और मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं सोमवार का दिन लखनऊ के लिए राहत भरा रहा. इस दिन लखनऊ में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया. रविवार तक लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या 237 थी.
ये भी पढ़ें
यूपी: प्रदेश में खोली गईं थीं 26 हजार शराब की दुकानें, तीन अरब की हुई बिक्री प्रवासी मजदूरों को गांव वापस भेजने की मांग पर SC ने बंद की सुनवाई, कहा- सरकार उठा रही है कदम