पटना: अप्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) मजदूर दिवस यानि एक मई को अनशन करेगी. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर इस अनशन के बारे में जानकारी दी.


आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, "एक मई, अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर हम सभी आमजनों, बाहर फंसे छात्रों और मजदूर भाइयों के साथ अपने-अपने घरों और ठिकानों पर सुबह 10 से 12 बजे दिन तक आवश्यक शारीरिक दूरी बनाकर सांकेतिक अनशन पर बैठेंगे. इस ज़िद्दी अमानवीय सुल्तानी आपदा से बचाव का रास्ता तलाशना अब आवश्यक हो गया है."


वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने अनशन की रूप रेखा को बताया. उन्होंने कहा, ''बिहार सरकार आराम से मुख्यमंत्री आवास में सोई हुई है. प्रत्येक राज्य सरकारें अपने नागरिकों को चाहें वे मजदूर हों या विद्यार्थी या पर्यटक या धार्मिक यात्रा पर निकले हों, इस लॉकडाउन में अपने नागरिकों को अपने-अपने घर में लाकर मुश्किल की घड़ी में सभी इंतजाम कर रही है. अन्य सरकारें अपने जनता की हिफाजत में लगी हैं, मगर बिहार सरकार लोगों को पीड़ा पहुंचाने में आनंद महसूस कर रही है.''


जगदानंद ने कहा, "आरजेडी ने 13 मार्च को अपने प्रशिक्षण शिविर से लेकर बेरोजगारी हटाओ यात्रा सहित सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए. तेजस्वी जी ने अपनी राजनीतिक दौरा को रोक दिया और शुरू से ही राज्य में भाईचारा बना रहे. किसी तरह का अवरोध सरकार के काम में न आए. हर कदम का समर्थन के साथ सहयोग करते आए हैं.


ये भी पढ़ें


बिहार: बीजेपी MLC संजय पासवान की सीएम नीतीश से मांग- कोटा से छात्रों को वापस बुलाएं, वरना चुनाव में होगा नुकसान