रुद्रपुर: उत्तराखंड में प्रवासी यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. विशेष ट्रेन सोमवार देर रात कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में फंसे कुमायूं मंडल के 1200 यात्रियों को सूरत और गुजरात से लेकर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची. इनमें 37 प्रवासी ऊधमसिंहनगर जिले के हैं, जिन्हें जिला प्रसाशन द्वारा देर रात रुद्रपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में लाया गया.
जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि 37 यात्रियों को सोमवार देर रात राधास्वामी सत्संग व्यास में लाया गया है, जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही भोजन और पानी की भी व्यवस्था की गई. इसके बाद इन यात्रियों को बसों द्वारा इनके गंतव्य तक भेजा गया है. इन्हें 14 दिन तक होम क्वारंटाइन के लिए बोला गया है.
गौरतलब है कि गुजरात के सूरत से काठगोदाम में ट्रेन से पहुंचने के बाद उन्हें अपने-अपने जिले भेजा गया. ऊधमसिंहनगर जिले में पहुंचे 37 लोगों में रेंडम टेस्टिंग के दौरान 5 लोगों को चिकित्सालयों में आइसोलेट किया गया है. इनमें 2 काशीपुर, 1 जसपुर, 1 सितारगंज और 1 खटीमा चिकित्सालय में आइसोलेट किए गए हैं. इसके साथ ही 27 लोगों को खटीमा, 3 लोगों को शक्तिफार्म और 2 लोगों को शांतिपुरी में अपने-अपने घरों तक भेजा गया है.
उत्तराखंड कोरोना अपडेट
मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. 23 वर्षीय युवती में कोरोना की पुष्टि हुई है, जो गुरुग्राम से हल्द्वानी पहुंची थी. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है. वहीं, 46 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
बागेश्वर: न शौचालय, न खाने-पीने की व्यवस्था, प्रवासियों के प्रबंध में प्रशासन की तैयारी फेल