मुंबई: महानगर के वसई, विरार और नायगांव इलाके में लोगों को कोरोना संकट से बचाने के लिए कोरोना वॉरियर्स सामने आए हैं. साईं दुर्गा मित्र मंडल ग्रुप के कुछ युवकों ने घर-घर राशन पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. आप घर पर सुरक्षित रहें और कोरोना फैलने से रोकें इसीलिए ये कोरोना वॉरियर्स काम कर रहे हैं.
जानिए कैसे करते है ये कोरोना वॉरियर्स काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश मे 21 दिन के लॉकडाउन के आदेश के बाद कुछ लोग इस लड़ाई में उनका साथ देने के लिए मुहिम छेड़ चुके हैं. कोरोना वॉरियर्स स्वयं अब लोगों के घरों तक ज़रूरी सामान पहुंचाने के लिए फ्री होम डिलीवरी सेवा की शुरुआत कर चुके हैं. नायगांव इलाके के रहने वाले चेतन गराट, विवेक शिंदे और उनके दोस्त प्रधानमंत्री के इस उद्देश्य का पालन करते हुए लोगों को घर बैठे राशन मंगाने की अपील कर रहे हैं.
कोरोना वॉरियर्स ने लोगों की सहूलियत के लिए वसई, विरार और नायगांव के किराना दुकानदारों के साथ मिलकर फ्री होम डिलीवरी सेवा की शुरूआत की है. यह आपके एक फ़ोन पर सभी ज़रूरत का सामान आपके घर के दरवाजे पर छोड़कर जाएंगे. कोरोना वॉरियर्स न कहा है कि सभी लोग इसके बदले सिर्फ़ अपने घरों पर ही रहें. बाहर न निकलें.
ऐसे मिलेगी फ़्री डिलीवरी की सुविधा
घर पर फ्री डिलीवरी के लिए आपको पास के किराना की दुकान में फ़ोन करना होगा. समान के साथ आपको अपने घर का एड्रेस देना होगा. सामान की सूची दुकानदार या किराना मालिक साई मित्र मंडल को फ़ोन करके देगा. इसके बाद कोरोना वॉरियर्स सारा ज़रूरत का सामान आपके घर पहुंचा देंगे. ग़ौरतलब है कि देश में 14 अप्रैल तक देश में लॉक़ाउन चल रहा है.
यहां पढ़ें
Lockdown से देश का मजदूर हुआ मजबूर, लाखों को करनी पड़ रही कई सौ किलोमीटर की यात्रा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- पिछले 24 घंटे में 75 मामले आए, 30000 वेंटिलेटर खरीदने का ऑर्डर दिया गया