बेंगलुरु: केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को फैसले लेने की खुली छूट देने के बाद कर्नाटक मुख्यमंत्री ने आज बैठक के बाद कई नए फैसले लिए हैं. सरकार ने सोमवार को लॉकडाउन के नियमों में और ढील देते हुए रेड जोन और निषिद्ध जोन को छोड़ कर राज्य के सभी चार परिवहन निगमों को बस सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी.


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने बताया कि ''कर्नाटक में सिर्फ सड़क राज्य परिवहन निगम की बसें और प्राइवेट बसें ही चलेंगी. कंटेनमेंट ज़ोन्स में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा और अन्य क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों अनुमति दी जाएगी. रविवार को पूरे राज्य में पूरी तरह लॉकडाउन रहा करेगा.'' येदियुरप्पा ने आगे कहा कि ''सभी दुकानों को खोलने की अनुमति होगी. सभी ट्रेनों को राज्य के भीतर चलने की अनुमति दी जाएगी. हमने 31 मई तक गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु के लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं देने का फैसला लिया है.''


लॉकडाउन 4 में अब कर्नाटक में ये छूट मिलेगी....




  • अलग-अलग जिलों में जाने के लिए बस सेवा और नगरीय बस सेवा भी कल से शुरू होगी.

  • टैक्सी और ऑटो को भी कल से चलने की अनुमति मिलेगी.

  • कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर ट्रांसपोर्ट को अनुमति दी जाएगी लेकिन लॉक डाउन के नियमों का पालन भी होगा.

  • पब्लिक पार्क को भी कल से खोल दिया जाएगा, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.

  • गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार 31 मई तक उन सभी विषयों पर पाबंदी होगी जिसकी हिदायत केंद्र सरकार ने दी है.

  • 31 मई तक दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में भेजा जाना अनिवार्य होगा.

  • कर्नाटक के अंदर ट्रेन सेवाओं को भी मंजूरी.

  • रविवार को इन सब पर पाबंदी होगी.

  • सभी स्टैंड अलोन दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी.

  • सैलून खोलने की अनुमति.

  • कर्फ्यू शाम सात से सुबह सात बजे तक जारी रहेगा.

  • तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल से लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, इन चार राज्यों से लोग कर्नाटक नहीं पहुंच पाएंगे.


 
Lockdown 4: केंद्र ने कहा- गाइडलाइन में शामिल प्रतिबंधों में ढील नहीं दे सकते राज्य

मेरठ: लॉकडाउन में फंसे 1600 मजदूरों को लेकर बिहार रवाना होगी श्रमिक एक्सप्रेस, स्टेशन पर उमड़ी भीड़