बांदा/महोबा, एजेंसी। बांदा जिले के नरैनी क्षेत्र के सात गांवों में बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में आए टिड्डी दल ने करीब सौ बीघा में बोई सब्जी की फसल बरबाद कर दी. फसल को बरबाद करने के बाद टिड्डी दल मध्य प्रदेश के जंगलों की ओर चला गया. मध्य प्रदेश के पन्ना और छतरपुर जिले के जंगलों से अचानक बड़ी तादाद में आए टिड्डी दल ने बांदा जिले की नरैनी तहसील के करतल, बिल्हरका, महाराजपुर, मानपुर, पुकारी, रगौली और बाबू पुर गांवों में बड़ा नुकसान किया है.


बोड़ा पुरवा के रहने वाले पप्पू निषाद ने शुक्रवार को बताया कि, 'टिड्डियों का दल मध्य प्रदेश के पन्ना और छतरपुर जिले के जंगलों से निकलकर बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे यहां मंडराने लगा था. किसानों ने शोर मचाकर टिड्डियों को भगाने की कोशिश की, लेकिन एक घंटे के भीतर टिड्डियों का दल सब्जी की फसल चट कर दोबारा मध्य प्रदेश को जंगलों की ओर चला गया.' इसी गांव के किसान भोला सिंह ने बताया कि, 'टिड्डी दल के आने की सूचना अधिकारियों को दी गयी थी, लेकिन कोई कर्मचारी रसायन छिड़काव करने तक नहीं आया.'


जिले के कृषि अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि, 'नरैनी क्षेत्र के किसानों ने टिड्डी दल के आने की सूचना विभाग को नहीं दी थी. प्रशासन के पास टिड्डियों से निपटने की पूरी तैयारी है.' नरैनी क्षेत्र की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) वन्दिता श्रीवास्तव ने बताया कि, 'टिड्डी दल के आने और करीब एक घंटे बाद वापस होने की सूचना देर से मिली, सब्जी की फसलों के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.' एसडीएम ने कहा कि, 'टिड्डी दल से निपटने के लिए स्थानीय कृषि विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.'



कृषि विभाग के उपनिदेशक जी राम ने बताया कि, ''तीन दिन से महोबा जिले में डेरा जमाए टिड्डी दल ने बृहस्पतिवार को ही भगारी, बछेछरकला, नगाराडांग, मगरौल और सलैया गांव में धावा बोला था, लेकिन किसानों के शोर मचाने पर खेतों में नहीं उतर पाया और सिर्फ पेड़ों को नुकसान पहुंचाकर वापस चला गया.''


उन्होंने बताया कि, ''टिड्डी दल की सूचना पर वन विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों ने रसायन का छिड़काव कर लाखों की तादाद में टिड्डियों को मारा भी है.'' डॉ कुमार ने कहा, 'इस समय टिड्डी दल जिले से सटे मध्य प्रदेश के जंगलों में है, जो कभी भी हमला कर सकता है.'


गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व टिड्डी दल ने चित्रकूट जिले की सीमा से बांदा जिले के ओरन क्षेत्र के मझीवां सानी और वैदन पुरवा में धावा बोला था. तब सतर्क कृषि विभाग के अधिकारियों ने रसायन का छिड़काव कर लाखों की तादाद में टिड्डियों को मार भी दिया था. यह टिड्डी दल का दूसरा हमला है.


यह भी पढ़ें:



महोबा में टिड्डी दल का हमाला, समय रहते दवाओं के छिड़काव से मारी गईं लाखों टिड्डी


UP: टिड्डी दल के हमले को देखते हुए निगरानी समिति का हुआ गठन, हालात पर है सरकार की नजर